- म.प्र. और राजस्थान सरकार को सुप्रीम कोर्ट का झटका,
- पद्मावत फ़िल्म पर दिया फ़ैसला रहेगा बरकरार, याचिका खारिज
नई दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश और राजस्थान की सरकार को बड़ा झटका दिया हैं पद्मावत फ़िल्म को लेकर इन सरकारों की याचिका को खारिज करते हुएं सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें फ़टकार लगाई है और कहा है कि पद्मावत फ़िल्म पर दिया उसका फ़ैसला पूर्ववत रहेगा और उसमें किसी तरह का बदलाव नही किया जायेगा। जबकि इन प्रदेशों की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से पद्मावत फ़िल्म पर उनके लगाये बेन पर विचार करने का निवेदन किया था जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों इन राज्यों सहित हरियाणा और गुजरात में पद्मावत फ़िल्म को दिखाने पर लगाये इन सरकारों के बेन को हटाने का फ़ैसला दिया था। जैसा कि 25 जनवरी को पद्मावत फ़िल्म रिलीज होने जा रही हैं।
इधर पद्मावत फ़िल्म को लेकर बवाल रुकने का नाम नही ले रहा हैं। आज भोपाल और मुरेना में करणी सैना ने प्रदर्शन के साथ पद्मावत फ़िल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के पुतले का दहन किया, मुरेना में करणी सेना ने कलेक्टर को ग्यापन देते हुए फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक की मांग की। जबकि पद्मावत फ़िल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोणे आज मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर पहुँची और उन्होंने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और पद्मावत फ़िल्म की सफ़लता के लिये आशीर्वाद मांगा।