close
कर्नाटक

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के फ़ैसले को बदला, प्रोटेम स्पीकर के सामने कल फ़्लोर टेस्ट के दिये आदेश, येदियुरप्पा संकट में 111 का आंकड़ा पेश करने की चुनौती

Supreme-Court
Supreme-Court
  • सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के फ़ैसले को बदला,प्रोटेम स्पीकर के सामने कल फ़्लोर टेस्ट के दिये आदेश,
  • येदियुरप्पा संकट में 111 का आंकड़ा पेश करने की चुनौती

नई दिल्ली,बैंगलोर / कर्नाटक का सियासी नाटक अब नये मौढ पर आ गया हैं सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद अब येदियुरप्पा की मुश्किलों में इजाफ़ा ही नही हुआ बल्कि उनकी कुर्सी पर भी संकट आ गया है, सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत सिद्ध करने के लिये उन्हें 24 घंटे का समय दिया है और एस सी ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर उसके सामने कल शनिवार को शाम चार बजे तक येदियुरप्पा को अपने विधायको की परेड कराने के आदेश दिये है अब सबाल यह है कि येदियुरप्पा बहुमत सिद्ध करने के लिये 111 विधायकों का संख्या बल कहा से लायेंगे और क्या वे 2008 वाला चमत्कार दोहरा पायेंगे, या फ़िर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से बेआबरू होकर उतरना होगा।

सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बैंच ने कांग्रेस और बीजेपी की दलीले सुनने के बाद आज कहा कि बीजेपी और येदियुरप्पा को15 दिन की बजाय कल शनिवार 4 बजे तक अपना बहुमत सिद्ध करना होगा और इसके लिये उन्हें प्रोटेम स्पीकर के सामने अपने विधायको का फ़्लोर टेस्ट कराना होगा।इस दौरान बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने सोमवार तक का समय मांगा पर एस सी ने उनकी यह मांग ठुकरादी, वही बीजेपी ने यह भी कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के एमएलए शहर से दूर रिसोर्ट में इन्होंने भेज दिये है उनको आने में समय लग सकता है पर सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को भी कोई तवज्जों नही दी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!