मुंबई / सिने स्टार गोविंदा को उनकी ही लायसेंसी रिवाल्वर से गोली लग गई, उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है बताया जाता है वह खतरे से बाहर हैं।
विख्यात फिल्म अभिनेता गोविंदा आज सुबह करीब पौने पांच बजे फ्लाइट से कही बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच उन्होंने अपनी लायसेंसी रिवाल्वर जब अलमारी में रखना चाही तभी एकाएक वह मिस फायर कर गई उससे निकली गोली सीधे उनके पैर की एड़ी में धस गई बताया जाता है रिवाल्वर का लॉक खुला होने से संभवतः यह हादसा हुआ। इसके बाद गोविंदा नीचे गिर गए। फायर की आवाज सुनकर बाहर मौजूद उनके सुरक्षा गार्ड और परिजन दौड़े उन्होंने देखा कि गोविंदा नीचे जमीन पर गिरे पड़े है और उनके पैर से खून बह रहा है वह उन्हें लेकर तुरंत अस्पताल रवाना हुए।
मुंबई के क्रिटीकल केयर हॉस्पिटल में गोविंदा को भर्ती कराया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उनके पैर से गोली निकाल दी है और डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर है। इधर पुलिस ने मिस फायर और दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है वह पूछताछ और मामले की जांच करेगी। Pic source: Govinda FB