close
मध्य प्रदेशमुरैना

सुमावली के ग्रामीणों ने लिया चुनाव वहिष्कार का फैसला

Election On
Election On
  • सुमावली के ग्रामीणों ने लिया चुनाव वहिष्कार का फैसला

मुरैना- मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा क्षेत्र के गांव झोड़पुरा सहित आसपास के ग्रामीणों ने उपचुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है।

उनका कहना है के वे दो दशक से गंदगी की समस्या से परेशान है, गांवों में निकास रास्ता नही होने से कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा रहता है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है और तमाम बीमारियां फैल रही है, लेकिन विधायक वोट लेने के बाद समस्या का निदान तो दूर झाकने भी नही आते, इसलिये वे इस चुनाव में वोट नही करेंगे।

ग्रामीणों के मुताबिक करीब 20 साल से ग्रामीण सड़क,पानी और मूलभूत सुविधाओं का इंतजार कर रहे है। गांव से बाहर निकलने में ही भारी परेशानी होती है पक्का रास्ता है नही, मार्ग में गंदा कीचड़ युक्त पानी भरा रहता है। जिससे पूरे गांव में कीचड़ होने से मच्छर हो रहे है, डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही है।

कई बार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके है, लेकिन आजतक समस्या का समाधान नही हुआ। उनका कहना है जब इस समस्या का समाधान नही करेंगे वे किसी को वोट नही देंगे और चुनाव का वहिष्कार करेंगे।

Leave a Response

error: Content is protected !!