सोमालिया/ अरब सागर में सोमालिया के पास एक मालवाहक जहाज एमवी लीला को आधा दर्जन समुद्री लुटेरों ने हाईजेक कर लिया था इस पर 15 भारतीय भी सबार थे लेकिन भारतीय नेवी के मार्कोस कमांडो ने हमला कर चालक दल सहित सभी 15 भारतीयों को सुरक्षित बचा लिया, जबकि समुद्री लुटेरे भाग गए।
अरब सागर में एक मालवाहक जहाज एमवी लीला जब सोमालिया के करीब पहुंचा तभी 5 से 6 हथियार बंद समुद्री लुटेरे एक छोटी नाव से उसके करीब पहुंचे और जहाज पर चढ़कर हथियारों की नोक पर उन्होंने चालक दल को अपने काबू में किया और जहाज को अगवा करते हुए उसे सोमालिया के तट की ओर लेजाने लगे, बताया जाता है इस जहाज पर लाइबेरिया का फ्लैग लगा था और चालक दल के 6 सदस्य और 15 भारतीय इस जहाज पर सवार थे जहाज के हाईजेक होने से उनकी जान खतरे में थी।
जब इसकी जानकारी बाहर आई तो भारतीय नौ सेना ने आज अपने युद्धपोत एनएस चेन्नई को इस टारगेट पर रवाना किया और नौ सेना के मार्कोस कमांडो ने एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया और जहाज को अपने घेरे में लेते हुए सभी 15 भारतीयों को सुरक्षित बचा लिया लेकिन जब मार्कोस कमांडो एमवी लीला जहाज के ऊपर पहुंचे तो उससे पहले ही यह समुद्री लुटेरे जहाज छोड़कर भाग चुके थे। साफ है भारतीय नौ सेना के हमले से डर कर वह पहले ही भाग गए।
विदेशी क्षेत्र में भारतीय नौ सेना के कमांडो ने इस तरह एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया जो भारतीय सेना की ताकत को परिलक्षित करता है।