close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

आरटीजेसीओ की परीक्षा देने आये छात्र, अपात्र घोषित होने से परेशान

  • आरटीजेसीओ की परीक्षा देने आये छात्र

  • अपात्र घोषित होने से परेशान

 

ग्वालियर -ग्वालियर में इंडियन रिलिजियस टीचर्स यानी आरटीजेसीओ की लिखित परीक्षा देने आए कई छात्र परेशानी में पड़ गए हैं।

मध्य प्रदेश भर के करीब दो दर्जन से ज्यादा परीक्षार्थी यहां परीक्षा देने पहुंचे हैं। उनका आज सुबह मुरार कैंट एरिया में इम्तिहान है लेकिन उन्हें 1 दिन पहले 22 फरवरी को अपात्र घोषित करते हुए परीक्षा में शामिल करने से इंकार कर दिया गया है।

खास बात यह है कि आर्मी के अफसरों ने शिवपुरी में अक्टूबर 2019 में विज्ञापन निकालने के बाद पिछले महीने आठ नौ दस जनवरी को फिजिकल मेडिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे।

अब उन्हें इस आधार पर लिखित परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जा रहा है क्योंकि उन्होंने जो बनारस से जो शास्त्री अथवा आचार्य की जो डिग्री की है उसे आर्मी ऑफिसर अपर्याप्त मान रहे हैं।

उनका कहना है कि एक ग्रेजुएशन के अलावा उनके पास यह पांडित्य की डिग्री होना चाहिए जबकि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पंडिताई में डिग्री को यूजीसी ने स्नातक के समकक्ष माना है और इसी आधार पर कुछ छात्र 24 फरवरी को 2019 को इसी पद के लिए परीक्षा में शामिल हो चुके हैं।

कई छात्र ऐसे हैं जिनके पास आर्मी में पुजारी बनने के लिए यह आखरी मौका है इसके बाद भी ओवरेज हो जाएंगे अब छात्रों ने न्यायालय की शरण ली है।

अधिवक्ता का कहना है कि सोमवार को छात्रों के खेत में याचिका दाखिल की जाएगी और परीक्षा परिणाम पर रोक लगाने की मांग की जाएगी।

Leave a Response

error: Content is protected !!