ग्वालियर – ग्वालियर में मर्चेंट नेवी के नाम पर छात्रों को ठगने वाला गिरोह सक्रिय है। ग्वालियर के चेतकपुरी इलाके में एक सेंटर पर परीक्षा के नाम पर 300 रूपए की डिमांड छात्रों से की गई। जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई। छात्रों ने इसकी शिकायत झांसी रोड थाने में की है। फिलहाल कंपनी के दो लोगो को पुलिस ने पकडा है। लेकिन उनका कहना है कि वो तो वहां नौकरी करते है।
दरअसल सी एंकर मेरीटाइम सर्विस का ग्वालियर के चेतकपुरी इलाके में दफ्तर है। यहां जुलाई के आखरी सप्ताह में मर्चेंट नेवी में केरियर बनाने के लिए छात्रों से आवेदन मंगाए गए थे। प्रवेश परीक्षा के लिए रविवार का दिन तय किया गया था। जैसे ही छात्र कंपनी के दफ्तर पहुंचे उनसे पैसों की डिमांड की जाने लगी। समीर नामक छात्र का आरोप है कि जब उसने 300 रूपए देने से इंकार किया तो सेंटर पर तैनात लोगो ने उसकी मारपीट की। गौरतलब है कि मर्चेंट नेवी की परीक्षा कराने के नाम पर ठगी करने पर ग्वालियर में लोगेा नें हंगामा कर दिया था । जिसके बाद जब पुलिस नें पीड़ितों की नही सुनी तो युवको नें थाना झांसीरोड का घेराव कर दिया था।
अब पुलिस जांच की बात कर रही है। ग्वालियर के थाना झांसीरोड में खडें इन लोगो का आरोप है कि ग्वालियर के चेतकपुरी में निजी स्कूल में मर्चेंट नेवी की परीक्षा के नाम पर पहले तीन -तीन सौ रूपये जमा करा लियें और जिसके बाद एक घ्ंटे बाद ही मर्चेंट नेवी परीक्षा करा कर कुछ देर बाद ही रिजल्ट देने की बात भी की गई। युवको का शक इसलिये भी और गहरा हो गया ।
क्योकि मर्चेंट नेवी की परीक्षा एम ब्राईट कानंवेट स्कूल में कराई जा रही थी। जिसकी आन लाईन सूचना भी नही दी गई थी। जिस पर युवकों को शक हुआ तों उन्होने आफ लाईन रिजल्ट पर अपनी आपत्ति जाहिर की ।तो स्कूल के प्रिंसीपल शराब के नशें में झगडे पर उतारू हो गया। जिसके बाद मौके पर लोगो ने हंगामा कर दिया था।