close
दतियामध्य प्रदेश

दतिया के रास जेबी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने रचा कीर्तिमान, CBSE 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में मारी बाजी

RassJB Students
RassJB Students

दतिया/ मध्यप्रदेश के दतिया के रास जेबी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने CBSE बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से कीर्तिमान रचा हैं 2024 के परिणामों में इस स्कूल के विद्यार्थियों ने जिले में अब्बल रहते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया है।

रास जेबी स्कूल की कक्षा 12वीं में विद्यालय की विज्ञान संकाय की छात्रा वंशिका अग्रवाल ने 95.2% अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि वाणिज्य संकाय में विद्यालय के छात्र विनीत सुखेजा ने 91.8% अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं तेजस सोनी ने 90.8% के साथ जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के निकुंज गुप्ता ने 96.6% के साथ जिले में द्वितीय स्थान एवं दर्श सांवला ने 96.4% के साथ जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में अक्षरा अग्रवाल ने 94.4% , दिव्यांश गुप्ता ने 94.4% एवं तरुशिखा खरे ने 88.8% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में कमल अंदानी ने 84% अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं के छात्र कृष्णा यादव ने 94.8%, माही गुप्ता ने 93.6% एवं अभय गुप्ता ने 92.6% अंक प्राप्त किए। साथ ही निकुंज गुप्ता एवं कृष्णा यादव ने मैथ्स में ,100/100 नंबर प्राप्त कर दतिया जिले का नाम रोशन किया है।

रास जेबी परिवार और स्कूल संचालन मंडल ने सभी विद्याथियों को उनके इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!