close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

फ़्री अखबार ना देने पर छात्रों ने की सर्क्यूलेशन हेड और हाँकर्स से मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज

  • फ़्री अखबार ना देने पर छात्रों ने की सर्क्यूलेशन हेड और हाँकर्स से मारपीट,
  • पुलिस ने किया मामला दर्ज

ग्वालियर – ग्वालियर में बीते दिन दो इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों पर पुलिसियाँ कहर टूँटा तो आज एक प्रमुख दैनिक अखबार के सर्क्यूलेशन हेड और हाकर्स पर एक हाँस्टल के छात्रों ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया, उनका कसूर बस यह था उन्होंने छात्रों को मुफ़्त में अखबार देने से इंकार कर दिया था,इन्दरगंज थाना पुलिस ने हाँकर्स और पत्रकारों के ट्रेफ़िक जाम के बाद छात्रों पर मामला तो दर्ज कर लिया परन्तु फ़िलहाल किसी की गिरफ़्तारी नही हूई है।

घटना आज सुबह तड़के की है दैनिक भास्कर के सर्क्यूलेशन इन्चार्ज लालचन्द गुप्ता अपने सहयोगी उमेश यादव के साथ संजय काँम्पलेक्स के सामने हाँकर्स को अखबार की प्रतियां बँटवा रहे थे इसी दौरान वहां राजपूत हाँस्टल के छात्र आये और बिना पैसे दिये अखबार ले जाने लगे इस दौरान उन्हें मना किया तो विवाद के साथ गुण्डागर्दी करने लगे और अखबार लूटने के बाद गुप्ता और उमेश को जबरन हाँस्टल में घसीट ले गये और उनकी बुरी तरह मारपीट की उन्हें बचाने गये कुछ हाँकर्स भी उनका शिकार बन गये इस बीच बाहर मौजूद हाँकर्स ने इंदरगंज थाने को खबर की इस बीच सीएसपी रत्नेश तोमर भी वहां आ गये और पुलिस ने छात्रों की गिरफ़्त से गुप्ता और अन्य लोगो को छुड़ाया।

खबर मिलने के बाद कई अखबार और इलैक्ट्राँनिक मीडिया के पत्रकार और केमरामेन भी घटना स्थल पर जा पहुँचे और पुलिस के छात्रों के खिलाफ़ कार्यवाही ना करने पर सडक पर जाम लगा दिया इस बीच कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेता भी धरना स्थल पर आ गये उसके बाद इन्दरगंज थाना पुलिस में दो अलग अलग मामलों में आरोपी छात्रों के खिलाफ़ धारा 327,323,294, और 506 बी के तहत अपराधिक मामला पन्जीबद्ध कर लिया है लेकिन फ़िलहाल किसी की गिरफ़्तारी नही हुई है पुलिस के मुताबिक आरोपी फ़रार है लेकिन जल्द उन्हें पकड़ लिया जायेंगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!