- सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर छात्र और पालकों का जंतर मंतर पर जोरदार प्रदर्शन
- सीबीएसई की साख पर बट्टा लगा माना जावडेकर ने
- फ़ेल चौकीदार लीक सरकार, कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला
नई दिल्ली / देश की शिक्षा की सबसे जानी मानी सरकारी संस्था सीबीएसई आज अविश्वनीय रूप लेती जा रही है पहले 12 वीं एकाँन्टेन्सी का पेपर लीक होता हैं तो शोर मचने पर सरकार और सीबीएसई ने भरोसा दिया कि आगे ऐसा नही होगा लेकिन बुद्धवार को कक्षा 12वीं अर्थशास्त्र ( इकोनोमिक्स) और कक्षा 10 के गणित विषय का पेपर लीक हो गया जबकि बच्चे पेपर दे चुके थे और खबर आई कि ये पेपर दोबारा हौंगे बच्चों पर जैसे बज्रपात हो गया क्योंकि उन्होंने पेपर देने से पहले काफ़ी मेहनत की थी, और सीबीएसई ने एक झटके में उनके सपनों को तोड़ दिया। बताया जाता है करीब 20 लाख बच्चों के भविष्य पर इसका प्रभाव पड़ेगा। दोबारा पेपर कराने के निर्णय के विरोध में आज हजारों छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावको ने दिल्ली के जंतर मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया।
इधर मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा पेपर लीक होने से सीबीएसई की साख पर बट्टा लगा है उन्होंने कहा कि मैं खुद एक पेरेट्स होने के नाते बच्चों और उनके अभिभावको की पीड़ा को समझता हूं केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिन्होंने यह गुनाह किया है उन्हें बख्शा नही जायेगा उन्होंने सख्त कार्यवाही के साथ नई नीति के तहत परीक्षा व्यवस्था की बात कही हैं और पेपर लीक मामले की एस आई टी से जाँच की घोषणा भी की है जावडेकर ने इसे गम्भीर मामला बताते हुए परीक्षा नियंत्रित करने के दोषियो पर सख्त कार्यवाही की बात भी कही है।परंतु सबाल उठता है जब 15 मार्च को एकाँउन्टेन्सी का पेपर लीक हुआ था उसके बाद सीबीएसई और सरकार ने कड़े कदम क्यों नही उठाये ?
इधर दिल्ली के जंतर मंतर पर पेपर लीक मामले के खिलाफ आज छात्र उनके अभिभावकों और टीचर्स ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, सीबीएसई के दोबारा पेपर कराने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।छात्रों का कहना था हमारा क्या दोष है हम पेपर क्यों दें। इस मौके पर जंतर मंतर पर हजारों छात्र अपने पालको के साथ मौजूद थे।
जबकि दिल्ली पुलिस ने दो एफ़ आई आर दर्ज की है पुलिस ने दिल्ली के राजेन्द्र नगर और उत्तम नगर सहित अनेक कोचिन्ग सेन्टरों पर छापेमारी की और कुछ संचालकों को पकड़ा हैं, इस मामले की 25 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही और पुलिस उन 10 छात्रों को भी गिरफ़्त में लेगी जिन्होंने पेपर लीक होने के साथ सबसे पहले उसको अन्य लोगों को भेजा था।
जबकि कांग्रेस ने इस पेपर लीक मामले को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खडा करते तीखा हमला किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मोदी उनकी एच आर डी मिनिस्ट्री और सीबीएसई के गठजोड और उनके फ़ैसलो से यह स्थिति बनी है जिसने परीक्षा के चार जोन को खत्म कर एक जोन बनाया, ऐसा क्यों किया गया ? सुरजेवाला ने कहा कि यह सरकार रोजगार नौकरी और शिक्षा सभी में फ़ेल साबित हुई है उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, फ़ेल चौकीदार लीक सरकार, आज मोदी सरकार की यही परिभाषा बची है।