दो कॉलेजों के चुनाव स्थगित एनएसयूआई ने लगाया सरकार पर नतीजे प्रभावित करने आरोप
ग्वालियर– ग्वालियर में दो कॉलेजों में विवाद के बाद मतदान स्थगित हो गया है अब इन कॉलेजों में बाद में कक्षा प्रतिनिधि अपने पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे लेकिन पूरे जिले की बात की जाए तो अधिकांश कॉलेजों में एबीवीपी कार्यकर्ता द्वारा समर्थित प्रत्याशी विजयी रहे हैं इसके अलावा एनएसयूआई को सिर्फ एक कॉलेज यानी ग्वालियर के माधव महाविद्यालय में अपना पैनल निर्वाचित कराने में सफलता हासिल हुई है एबीवीपी कार्यकर्ता और उन के विजयी प्रत्याशी जहां इस समय जश्न में डूबे हुए हैं वही एनएसयूआई ने चुनाव को प्रभावित करने का सत्तारूढ़ भाजपा और उसके अनुषांगिक संगठन पर आरोप लगाया है उन्होंने कहा की छात्र संघ चुनाव एबीवीपी नहीं लड़ रही थी बल्कि सरकार और प्रशासन लड़ रहा था इसलिए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी है एनएसयूआई का कहना है कि उच्च शिक्षा मंत्री जयभान पवैया ग्वालियर के हैं और उन्होंने विश्व विद्यालय और कॉलेज प्रबंधनों को साफ निर्देश दिए थे कि हर हालत में एबीवीपी प्रत्याशी जीतने चाहिए इसीलिए नतीजे उनके खिलाफ एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सचिन द्विवेदी ने कहा कि वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे छात्र हितों की बात एनएसयूआई ने शुरू से की है लेकिन एबीवीपी के लोग छात्रों को अपने पक्ष में डराने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे खास बात यह है कि 2018 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव है भाजापा की तैयारी चुनावी नतीजों को प्रभावित करने के बाद यह संदेश देने की है कि उसका आधार निरंतर बढ़ रहा है द्विवेदी ने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में बीजेपी को अपनी जमीन दिख जाएगी खास बात यह है कि राजा मानसिंह महाविद्यालय और डॉ भगवत सहाय महाविद्यालय में देर शाम तक हंगामा होता रहा और बाद में प्रबंधन को यहां चुनाव स्थगित करने की घोषणा करना पड़ी।