इंदौर/ मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप की 16 वी मंजिल से एक छात्रा ने नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है यह लड़की सुबह भी आई थी लेकिन गार्ड ने उसे वापस कर दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है, फिलहाल पता नही चला है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।
आत्महत्या करने वाली लड़की का नाम मुस्कान अग्रवाल (24 साल) है जो बड़वानी के जुलवानिया के पास कोठी गांव की रहने वाली थी और मुस्कान इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा थी और स्कीम 14 के एक हॉस्टल में रहती थी। बताया जाता है वह फिर से रिपीडो से एक्टिवा बुक करके इस पिनेकल टाउनशिप बिल्डिंग में किसी दोस्त से मिलने पहुंची थी। खबर मिलने पर लसूडिया थाने के टीआई तारेश सोनी घटना स्थल पहुंच गए थे और उन्होंने वहां तफ्तीश शुरू की। बताया जाता है मृतक छात्रा के पिता किराना व्यापारी है पुलिस ने उन्हें खबर कर दी है।
एसीपी कृष्णा लालचंदानी के मुताबिक छात्रा का चश्मा और मोबाइल पुलिस को बिल्डिंग में उस जगह मिला है जहां से छात्रा नीचे कूदी है एसीपी ने बताया कि मालूम हुआ है कि वह पिनकेल टाउनशिप में अपने किसी दोस्त से मिलने आई थी और उसकी किसी बात से गुस्सा होकर उसने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली इस पुलिस को मोबाइल में कई नंबर और मिस कॉल भी मिले है जिन से उसने बात की है पुलिस का कहना है कि मोबाइल के फोन नंबर के आधार पर पुलिस अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाएंगी।