ग्वालियर- राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की तमाम कोशिशे बच्चो को परीक्षा के दवाब से बाहर नहीं निकाल पा रहे है। शुक्रवार को ग्वालियर में दसवी बोर्ड परीक्षा में एक विषय में फेल होने पर छात्रा ने मच्छर मारने वाली दवा पी ली। सडक पर दवा पीते ही लडकी बेहोश हो गई उसे स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने उसे आईसीयू में भर्ती कराया है। छात्रा का नाम साक्षी वाजपेयी बताया गया है। दौलतगंज में रहने वाली साक्षी शुक्रवार सुबह नेट पर अपना रिजल्ट देखने गई थी। रिजल्ट में उसे एक विषय में उसकी सप्लीमेंट्री आई। ये देख छात्रा अपसेट हो गई। उसने बाहर आते ही दुकान से अॅालआउट नामक मच्छर मार दवा खरीदी। दवा पीते ही छात्रा बेहोश हो गई। उसके मुंह से फेन निकलने लगे। ये देख दुकानदारों ने छात्रा को पुलिस की मदद से अस्पताल भिजवाया। छात्रा के परिजनों का कहना है कि साक्षी पढने में होशियार है यदि किसी कारण से उसे सप्लीमेंट्री आ भी गई तो और मौके भी है। जिसमें वो आसानी से पास हो सकती है।
सप्लीमेंट्री देख छात्रा ने गटका अॅालआउट, गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती
previous article
टॅापर को ही नहीं मिली सीएम से सम्मानित होने की सूचना, शिक्षा विभाग और स्कूल एक दूसरे पर डाल रहे है जिम्मेवारी
next article