close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में आंधी तूफान बारिश और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही

  • ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में आंधी तूफान बारिश और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही

  • पेड़ धराशाई मकान गिरे बिजली गुल सैकडों पक्षियों की मौत

  • मुरैना जिला ज्यादा प्रभावित

ग्वालियर -चंबल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के ग्वालियर शिवपुरी मुरैना श्योपुर दतिया जिलों में बीते दिन आये तेज अंधड़ ओले वारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हवाओं की रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर रही जिससे सैकडों पेड़ धराशाई हो गये और तोतों सहित हजारों पक्षी मर गये।

इसके अलावा कुछ जगह कटी और खड़ी फसल को नुकसान होने की भी जानकारी सामने आई और संभाग के कुछ शहरों में करीब 6 घंटे तक लाइट गुल होने से ब्लेक आउट की स्थिति बन गई। सबसे अधिक प्रभावित मुरैना जिला हुआ है।

ग्वालियर में गर्मी बढ़ने के साथ दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली देखते ही देखते आकाश पर काले बादलो ने कब्जा जमा लिया और तेज हवाओं के साथ शुरू में रिमझिम और फिर तेज बारिश होने लगी।

इस वर्षा के दौरान ओलों कीं बरसात भी होने लगी और इस तेज अंधड़ ने पेड़ो को उखाड़ फैंका जिससे कई जगह बिजली चली गई और करीब 5 से 6 घंटे से ग्वालियर में ब्लैक आउट रहा। बताया जाता है इस तेज पानी और आंधी ने ग्रामीण इलाको में खड़ी और कटी पड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचाया हैं।

चंबल संभाग का मुरैना जिला इस बिन मौसम बारिश और तूफान से सबसे अधिक प्रणावित रहा जिले में शाम को आये द्रोणिका तूफान ने भारी तबाई मचाई है तेज आंधी के बाद जोरदार बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई जो करीब एक डेढ़ घण्टे तक चली ।

तूफान ओर वारिश के कहर ने शहर में कई मकान धराशाई हो गये टीन शेड उड़कर कहीं दूर जा गिरे ,वहीं पेड़ों पर बैठे करीब 5 सैकड़ा तोतों और अन्य पक्षियों की मौत हो गई । कई गांवों में ग्रामीणों ने पक्षियों की जान बचाई । बारिश के दौरान एक छात्रावास की दीवाल गिर गई जिसके बच्चें बाल बाल बच गये।

वहीं मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के डीडोखर गांव में आंधी तूफान से मकान की पटिया गिर गई ,करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए रास्ते में जगह जगह पेड़ टूटे मिलने के कारण घायलों को जिला अस्पताल में लाने में हुई काफी परेशानी।108 एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए किया रवाना किया।

जिले के कैलारस गांव पलकिनी में बारिश के साथ जमकर ओले गिरने से भारी नुकसान हुआ और इस आंधी तूफान से 133 केबी और 33 केवीए लाइन सहित जिले भर में बिजली केबिल और तार टूट गये साथ भी भारी संख्या में पोल गिर गये जिससे पूरे जिले की विद्दयुत व्यवस्था लड़खड़ा गई और शट डाउन की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस प्राकृतिक प्रकोप के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही की।

Leave a Response

error: Content is protected !!