close
श्योपुर

श्योपुर के गसवानी गांव में स्वास्थ्य और पुलिस टीम पर पथराव

Sheopur Police Team
Sheopur Police Team
  • श्योपुर के गसवानी गांव में स्वास्थ्य और पुलिस टीम पर पथराव

  • डॉक्टरऔर ईएसआर घायल

  • एक परिवार के चार लोग गिरफ्तार

श्योपुर– मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले गसवानी गॉव में इंदौर से आकर छुपे युवक की जांच करने पंहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर आज उंसके परिजनों ने एकाएक हमला बोल दिया जिसमें एक डॉक्टर और एक पुलिस एएसआई घायल हो गये।

पुलिस ने फिलहाल मामला कायम कर लिया और रासुका की कार्यवाही भी करने जा रही हैं और उस युवक सहित उंसके परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने घायल एएसआई और डॉक्टर से फोन पर बात कर उनकी हौसला अफजाई भी की हैं।

बताया जाता हैं गोपाल शिवहरे नामक युवक गत रोज इंदौर से अपने घर विजयपुर के गसवानी गॉव आया था। जिसकी खबर श्योपुर जिला स्वास्थ्य विभाग को लगी तो आज स्वास्थ्य विभाग का अमला उसकी जांच और स्क्रीनिग करने गसवानी गॉव आया जब टीम ने उस युवक के घर पहुँच कर उसे जांच औऱ स्क्रीनिंग के लिये बुलाने को कहा तो घरवालो ने उसे नही बुलाया ।

बल्कि टीम से विवाद करने लगे और बात बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को बुला लिया लेकिन घरवाले नही माने उल्टा उन्होंने टीम पर पथराव कर दिया जिससे डॉक्टर पवन उपाध्याय और पुलिस एएसआई श्रीराम अवस्थी पत्थर सिर पर लगने से घायल हो गए ।

बाद में अन्य पुलिस बल और अधिकारी पहुंचे और युवक गोपाल उसका भाई आशीष मातापिता गंगाराम और राधाबाई को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ़ शासकीय कार्य मे बाधा मारपीट पुलिस और प्रशासन पर हमला करने के आरोप में आपदा एवं महामारी अधिनियम के तहत मामला पंजीवद्ध कर लिया ।

अब पुलिस इनपर रासुका का मामला कायम करने की भी तैयारी कर रही हैं साथ ही घायल अधिकारियो को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया । घटना के बाद एसडीम एसडीओपी तहसीलदार गसवानी गॉव पहुंचे और पूरे क्षेत्र में फ्लैगमार्च निकाला।

इस घटना की खबर मिलने पर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने घायल डॉक्टर पवन उपाध्याय और एएसआई श्रीराम अवस्थी से फोन पर बातचीत की और उनके कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में आप यू ही लगे रहे हमें इस कोरोना पर जीत हासिल करना है आपके साथ पूरी सरकार खड़ी हैं यदि आगे कोई परेशानी आये तो आप आधी रात को भी मुझसे मोबाइल पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इधर रायसेन में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक गॉव में ग्रामीणों ने घुसने नही दिया ऐसी खबर मिली हैं ग्रामीणों के विरोध के चलते स्वास्थ्य टीम को बेरंग बापस लौटना पड़ा।

वीडियो देखे

Leave a Response

error: Content is protected !!