close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मप्र के ग्वालियर में कलेक्ट्रेट पर पथराव तोड़फोड़, एएसपी सहित अनेक पुलिस कर्मी घायल, राजा भोज की प्रतिमा पर शेड हटाने को लेकर बबाल

Collectorate Gwalior
Collectorate Gwalior

ग्वालियर / मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आज गुर्जर समाज और पुलिस एवं प्रशासन के बीच जमकर बबाल हो गया इस बीच गुर्जर समाज ने पहले पुलिस पर हमला बोला उसके बाद कलेक्टर कार्यालय पर जमकर पथराव किया और प्रशासन के वाहनों में भारी तोड़फोड़ कर दी इस दौरान एएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। यह विवाद सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के आसपास लगा टीन शेड हटाने और अन्य मांगों को लेकर हुआ। पुलिस ने इसको रोकने के लिए अश्रु गैस का उपयोग भी किया। बताया जाता है पुलिस ने हंगामा करने वाले 25 लोगों को हिरासत में लेने के साथ दो दर्जन से अधिक बाइको को जब्त भी कर लिया है।

गुर्जर समाज के आव्हान पर आज ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर गुर्जर सम्मेलन का आयोजन हुआ था जिसमें राजा मिहिर भोज की चिरवाई नाके पर स्थापित प्रतिमा को टीन शेड लगाकर ढकने पर काफी आक्रोश व्यक्त किया गया साथ ही आगामी चुनाव में कांग्रेस बीजेपी द्वारा समाज के लोगों को टिकट नहीं देने पर खिलाफियत करने की चेतावनी भी दी गई।

इसके बाद भीड़ के रूप में हजारों की सख्या में गुर्जर समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय की ओर बड़े तो पहले फूलबाग के पास सिरोल थाना सहित तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो हंगामा हो गया लोग पुलिस पर हमलावर हो गए और पथराव के साथ उनके वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी यह देखकर पुलिस पीछे हट गई।

इसके बाद हजारों की तादाद में यह हुजूम सिटी सेंटर होते हुए कलेक्टर को अपनी 5 प्रमुख मांगो को लेकर ज्ञापन देने पहुंचा लेकिन कलेक्ट्रेड के नीचे बेरीगेट लगाकर पुलिस ने उन्हें रोका तो बबाल शुरू हो गया इस बीच भारी पथराव शुरू होने के साथ उन्हें रोकने आगे बड़े पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प और मारपीट शुरू हो गई इस बीच हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस और प्रशासन के वाहनों में भी लाठी डंडों से तोड़फोड़ शुरू कर दी, करीब 50 वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ उनके कांच फूट गए इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के आगे के हिस्से में लगे शीशे भी चकनाचूर हो गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और हंगामा कर रहे लोगों को रोकने के लिए अश्रु गैस के गोले छोड़े काफी कोशिशों के बाद किसी तरह यह लोग तितर बितर हो सके।

इस हंगामे का बड़ा कारण है राजा मिहिर भोज को गुर्जर समाज के साथ क्षत्रिय समाज का अपने समुदाय का सम्राट बताना इसको लेकर पहले टकराव की नौबत आने के बाद ग्वालियर प्रशासन ने शिवपुरी लिंक रोड के चिरवाई नाके पर स्थापित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को टीन शेड लगाकर चारों ओर से ढक दिया है । उसी प्रतिमा के आसपास से शेड हटाने की मांग गुर्जर समाज लंबे समय से कर रहा है गुर्जर समाज ने गत दिनों शीतला माता मंदिर से एक रैली शुरू की थी उसके समापन अवसर पर कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया था आज फूलबाग पर समाज ने एक सम्मेलन आयोजित किया था जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग से करीब 10 हजार लोग इकट्ठा हुए थे जब यह ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय जा रहे थे उसी दौरान यह संघर्ष हो गया।

बताया जाता है इस हंगामे के दौरान कलेक्टर कार्यालय पर एसपी निगम कमिश्नर एसडीएम सहित अनेक अधिकारी पहुंच गए थे इस हंगामे में एएसपी सीएसपी सहित अनेक पुलिस कर्मी घायल हो गए है पुलिस ने करीब 25 लोगों को हिरासत में ले लिया है साथ ही पेट्रोल पंप पर।खड़े दो दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त कर लिया है।

गुर्जर समाज की प्रमुख मांगो में गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के सामने से टिन शेड हटाना, गुर्जर समाज के लोगों को कांग्रेस और बीजेपी में अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व, भिंड के भूरेश्वर मंदिर से हटाया गुर्जर बोर्ड पुनः लगाना, गुर्जर प्रतिहार वंश के ऐतिहासिक स्थलों से छेड़छाड़ बंद की जाएं, गुर्जर समाज के निर्दोष सदस्य आकाश गुर्जर के एनकाउंटर पर उनके परिजनों को आर्थिक मदद और जहां जहां से गुर्जर नाम का हटाया गया उसका फिर से वापस उल्लेख किया जाएं शामिल है।

बताया जाता है गुर्जर महापंचायत के बाद ज्ञापन देने के दौरान कलेक्टर कार्यालय पर हंगामे के बाद गुर्जर समाज ने ग्वालियर झांसी हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है जिससे दोनो और कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति पैदा हो गई है पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भरी तादाद में वहां पहुंच गए है और उन्होंने जाम खुलवाने की कोशिशें शुरू कर दी है फिलहाल जाम नही खुला है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!