- प्रदर्शन कर रहे अभिभावको पर लाठीचार्ज,
- शराब की दुकान को गुस्साएं लोगो ने फ़ूंका
गुरूग्राम – पिछले दिनों रयान स्कूल में हुई मासूम प्रदुम्न की हत्या की सीबीआई जाँच की मांग को लेकर आज स्कूल के सामने प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों और प्रदुम्न के परिजनो पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया पुलिस ने उन्है खदेड़ने के दौरान मीडिया को भी नही बख्शा ,जबकि स्कूल के पास स्थित शराब की दुकान को इस घटना से गुस्साएं लोगो ने फ़ूंक दिया।
आज प्रदुम्न की हत्या की सीबीआई जाँच की मांग को लेकर सैकड़ों पालको ने रयान स्कूल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया ,इस दौरान भारी पुलिस बल वहां आ गया और पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभिभावको पर लाठियां चलाना शुरू कर दी पुलिस ने वहां मौजूद महिलाओं, पत्रकारो और केमरामेनों को भी नही बख्शा और उनपर भी लाठीचार्ज कर दिया जिससे कुछ लोग घायल भी हो गये,इस दौरान गुस्साएं लोगों ने स्कूल के पास स्थित अग्रेजी शराब की दुकान में आग लगादी।
वहां आये सांसद पप्पू यादव को भी पुलिस ने नही छोड़ा जब वो वहां बैठकर प्रदर्शन कर रहे लोगो से बातचीत कर रहे थे तो पीछे से उनको जूते की ठोकरें मारी गई उनका कहना था कि हरियाणा सरकार किसे बचाना चाहती है लगता है वह स्कूल प्रबंधन से मिली हुई है,इसी लिये दमनकारी नीति अपना रही है।
इधर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा का कहना है कि,अभी पुलिस कार्यवाही कर रही है एक आरोपी पकड़ा गया है यदि म्रतक बच्चे के पिता संतुष्ट नही होंगे तो एजेंसी से जाँच करा लैंगे,उन्होने कहा कि स्कूल की लापरवाही सामने आई है उसके खिलाफ़ जुवेनाइन एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू हो गई है , शर्मा ने बताया स्कूल मालिक और मैनेजमेंट के खिलाफ़ मामला कायम हो चुका है उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल में 1200 बच्चे है अभिभावक कह रहे है कि स्कूल के किये की सजा हमारे बच्चों को क्यों दी जा रही है, इसलिये स्कूल की मान्यता रद्द नही की जायेगी, जबकि अभिभावको का कहना है कि हम इस घटना से काफ़ी डर गये है और अपने बच्चों को स्कूल नही भेजैंगे।