-
मध्यप्रदेश के लॉक से अनलॉक की ओर बढ़े कदम
-
काँटेन्मेंट एरिया को छोड़कर रियायत का ऐलान किया मुख्यमंत्री ने
-
रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ़्यू रहेगा जारी
-
8 जून से धार्मिकस्थल व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुलेंगे
-
मजदूरों को प्रदेश में रोजगार के अवसर
भोपाल– मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनलॉक वन के लिये केंद्र सरकार की गाइडलाइन के क्रम में आज कहा कि कोरोना संक्रमित काँटेन्मेंट क्षेत्रों में 30 जून तक लॉकडाउन यथावत जारी रहेगा है साथ ही काँटेमेंट एरिया के बाहर का क्षेत्रो में 8 जून से आर्थिक गतिवधियो के लिये खोलने का निर्णय लिया गया हैं।
साथ ही रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ़्यू जारी रहेगा उन्होंने कहा वही 8 जून से होटल, रेस्टॉरेंट और हॉस्पिटैलिटी, धार्मिक स्थान, सेलून, शॉपिंग मॉल खोलने का एलान किया गया है। इसके साथ ही इंदौर, भोपाल और उज्जैन में सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोला जाए बाकी शहरों में यह उपस्थिति 100 प्रतिशत कर दी गई है।
जाने क्या क्या रहेगा बन्द — सीएम ने केंद्र सरकार की तरह ही प्रदेश में भीड़ जमा होने वाले स्थानों को खोलने की मंशा फिलहाल जाहिर नही की है जिनमे सिनेमाहॉल, जिम, थिएटर, बार, मैरिज गार्डन शामिल है साथ ही शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल-कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थान को खोलने के लिए छात्रों के अभिभावकों से परामर्श के बाद जुलाई महीने में परिस्थिति अनुसार निर्णय लेने की बात कही है।
जाने कैसे होगी प्रदेश में आवाजाही —
प्रदेश में अब आवाजाही के लिए ई-पास की व्यवस्था खत्म कर दी गई है साथ ही इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग को छोड़ सभी संभागों में 50% यात्रियों के साथ परिवहन शुरू करने का भी निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है और अंतरराज्यीय बसों के चलने का निर्णय 7 जून के बाद लिया जाएगा इसके साथ ही मजदूरों के परिवहन हेतु बसों का आवागमन जारी रहेगा ।
सीएम ने सभी कोरोना योद्धाओ को धन्यवाद देकर कहा कि आप लोगो ने अपनी जान जोखिम में डाल कर लाखो लोगो की जान बचाई है जिसके लिए कोरोना योद्धा बधाई के पात्र है…..
उन्होंने कोरोना की ताजा रिपोर्ट पर नजर डालते हुए कहा कि आज प्रदेश में 198 पॉजिटिव केस आये है और 398 कोरोना मरीज ठीक हो कर अपने घर गए है इसका मतलब हमें घबराने की जरूरत नही है।
जितने मरीज एक दिन में आ रहे हैं उतने ही या उससे ज्यादा मरीज ठीक हो कर अपने घर भी जा रहे है साथ ही रिकवरी रेट के बारे में बताया कि जो रिकवरी रेट 1 मई को 19% थी वो आज की तारीख में बढ़कर 60% हो गयी है….
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सर्वे, सैंपल,टेस्टिंग, आइसोलेशन और इलाज के प्रबंध में लगी हुई है टेस्टिंग का प्रतिशत 100 गुना बढ़ा है और रोध-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ साथ अस्पताल का बोझ कम करने का भी प्रयास किया जा रहा है…..
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल अर्थव्यवस्था चौपट कर गया है लेकिन हम स्वयं सिद्धि योजना के तहत जॉब कार्ड के माध्यम से 5.40 लाख लोगो को रोजगार देने जा रहे है इसके साथ ही उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं का मनोबल बढाते हुए स्कूल यूनिफार्म बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जिसके लिए 360 करोड़ का बजट देने की बात कही……
मजदूरों के लिए भी ऋण भरने की आखिरी तारीख 30 जून करने के साथ 0% पर ब्याज पर लोन और पंच परमेश्वर योजना को दोबारा शुरू करने के साथ साथ बिजली के बिल के संबंध में उपभोक्ताओं पर ज्यादा बोझ न पड़ने देने की बात कही है।
उन्होंने कहा मई जून और जुलाई में कम खपत वाले बिजली उपभोक्ताओं को सिर्फ 50 रूपए बिल भरना होगा इसका फायदा उनको मिलेगा जिनका अप्रेल का बिजली बिल 100 रुपये आया हैं।
उन्होंने कहा कि असावधानी बरती तो संकट और गहराएगा कोरोना का संकट अभी टला नही है जिसकी वजह से हमें थर्मल स्क्रीनिंग, समय समय पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल और दो गज की दूरी रखना ही हमारा संकल्प होना चाहिए।