-
पूर्व प्रधानामंत्री अटलजी की प्रतिमा लगेगी और स्मारक बनेगा कहा मुख्यमंत्री ने …
-
विकास सिर्फ बीजेपी कराती है
-
वायदे पूरे नही होंगे तो शिवराज कुर्सी छोड़ देंगे…
ग्वालियर– मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने घोषणा की है कि ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के साथ एक ऐसा भव्य स्मारक बनाया जायेगा जिसको देखने देश विदेश से लोग आएंगे। मुख्यमंन्त्री शनिवार को मुरार क्षेत्र में एक सभा को संबोधित कर रहे थे जबकि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री यदि वायदे पूरे नही कर पाये तो वे कुर्सी छोड़ देंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बड़े मूढ में दिखे उन्होंने कहावत मुहावरों और फिल्मी गानो से अपना भाषण शुरू किया,औऱ कहा कहा फंसे महाराज गुंडन में,बड़ी देर हुई नंदलाला, बड़े मिया तो बड़े मिया छोटे मिया सुभान अल्ला उन्होंने कहा नाम नही लूंगा नही तो नहाना पड़ेगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा वाह सोनिया राहुल मेहनत की किसी ने दूल्हा बना दिया किसी को लेकिन आज सारे आसन महाराज ने करा दिये उन्होंने कहा मेने कमलनाथ से कहा बाढ़ आई हैं निकलो पर नही निकले क्योकि उन्हें नजर जो लग जाती मुख्यमंत्री ने कहा कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों ने प्रदेश का बंडाढार कर दिया और सिंधिया ने खाल में छुपे भेड़ियों को पहचाना परंतु कमलनाथ बड़े कृतघ्न निकले|
विकास तो दूर उन्होंने सम्मान भी नही किया और अब खुद सड़को पर आ गये उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कमलनाथ 18 सितंबर को ग्वालियर आ रहे है जलजला दिखाने पर विकास का जलजला होता है उन्होंने कहा कांग्रेस ने आज काले झंडे दिखाकर सिंधिया की नजर उतार दी तो जिस कमलनसाथ ने चलो चलो कहा उन मुन्ना ने भी उन्हें चलो चलो कह दिया सीएम ने कमलनाथ को बोरा नाथ बताते हुए कहा वे सुबह खाली हाथ बल्लभ भवन आते और शाम को बोरा भरकर ले जाते थे मुन्ना ने जनता की आवाज सुनी और छोड़ दिया उन्होंने कहा हमारा प्रयास एक भी गरीब का घर नही टूटेगा जिनपर घर नही उन्हें आवास मिलेगा 17 सितंबर से गरीबों को एक रु किलो का सस्ता राशन देंगे कोई चिंता ना करे यह मोदीं की सरकार हैं बीजेपी की सरकार है छोटे रोजगार के लिये 10 हजार की सहायता देने जा रहे है जिससे फड़ वाले रेडी लगाने वाले रोजगार कर संकेंगे।
जबकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अटल जी की प्रतिमा और उनके स्मारक के लिये 10 एकड़ जमीन की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखते हुए कहा कांग्रेस के 15 महीने के कुशासन की कसर हम पूरी करेंगे चिंता ना करें 200 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन यह बताता है कि कांग्रेस आयेगी तो विकास नही होगा वहीं बीजेपी हैं तो सिर्फ विकास होगा उन्होंने कहा मोतीलाल बोरा जब सीएम थे मुरार आये तो मुरार अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने की मांग को बाजार बंद रहा और लेकिन जब शिवराज सीएम बने तब यह जिला अस्पताल बना उन्होंने कहा राजमाता की इच्छा थी ग्वालियर में यूनिवर्सिटी बने उन्होंने गंगाजली ट्रस्ट से 25 लाख दिए तब जीवाजी यूनिवर्सिटी बनी जबकि शिवराज सिंह ने दो यूनिवर्सिटी दी उन्होंने माधवराव सिंधिया को याद करते हुए कहा|
उनके प्रयास से सिटी सेंटर का ओव्हर ब्रिज बना।कांग्रेस ने बड़ी क्या छोटी लाइन भी बिगाड़ दी सिंधिया बीजेपी में आये और आज शिवराज सरकार विकास के नए रंग भर रही हैं केंद्रीय मंत्री ने कहा आज एक सरपंच पार्षद भी इस्तीफा नही दे सकते पर मुन्नालाल गोयल ने 4 साल रहते आपके विकास के लिये इस्तीफा दे दिया पर अब हमारी भी जिम्मेदारी है आप संकल्प ले कि घर घर में मुन्नालाल गोयल की जीत के लिये अलख जगाना होगा।
श्री सिंधिया ने कामलनाथ पर हमला करते हुए कहा एक वो मुख्यमंत्री थे जिंन्हे तिजोरी की खोलना पड़ती थीं लेकिन इस सीएम के दिल की सिर्फ चाबी खोलना पड़ती हैं हम गली गली मेरे साथ घूमे, और ग्वालियर चंबल से 26 सीटें कांग्रेस की झोली में आई लेकिन कांग्रेस ने लंबी लाइन भ्रष्टाचार की खींची 15 महीने में एक योजना नही दी,किसानों का कर्ज माफ करेंगे पर 10 दिन में क्या 15 माह माह में पूरी नही हुआ सर्टीफिकेट बाट दिए मुझ से भी बटवा दिया सबसे बड़ी गद्दारी कांग्रेस की सरकार ने की साफ है कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने जनता के साथ धोखा किया और वे आपके सबसे बड़े गद्दार हैं|
51 हजार देने को कहा फेरे हो गए शादी हो गई पर 51 हजार नही मिले कमल नाथ ने कहा पैसे नही फिर सीएम क्यों बने नोजवानों को 4 हजार बेरोजगारी भत्ता देने को कहा नही दिया। श्री सिंधिया ने कहा कांग्रेस ने जनता के साथ जो वायदे किये पूरे नहीं किये कोई विकास योजना नही बस कमलनाथ मुख्यमंत्री पद पर बने रहना चाहते थे लेकिन बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ऐसे नही है वे हमेशा आम लोगों की जरूरतों के साथ प्रदेश के विकास और प्रगति के लिये जुटे रहते है और यदि जो वायदे किये वह पूरे नही हुए तो मैं जानता हूं शिवराज सिंह कुर्सी भी छोड़ सकते हैं।