-
स्टेट बैंक का फील्ड ऑफिसर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
-
टीकमगढ़ में लोकायुक्त की कार्यवाही
टीकमगढ़– मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड ऑफीसर और उसके चपरासी को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। लोकायुक्त की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है ।
टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर स्थित एसबीआई बैंक की दिगौड़ा ब्रांच में सागर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की। जहां पर टीम ने बैंक के फील्ड ऑफिसर महेंद्र सिंह मीणा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिफ्तार किया है।
लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया की राजेन्द्र नगर गांव निवासी देवेंद्र अहिरवार द्वारा लोकायुक्त सागर पुलिस को शिकायत की गई थी कि एक योजना का लाभ दिलाने के लिए फील्ड ऑफिसर महेंद्र सिंह मीणा द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। इसमें आवदेक देवेंद्र अहिरवार से शुक्रवार को रिश्वत की राशि देना तय किया गया।
जब देवेंद्र ने बैंक के बाहर फील्ड ऑफिसर महेंद्र सिंह मीणा को 10 हजार की रिश्वत दी तो रिश्वत हुए ट्रेप हो गए। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का चपरासी राकेश केवट भी सहआरोपी बनाया गया, जिसके माध्यम से पूरी बातचीत हुई थी। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई पुलिस थाना दिगौड़ा में चल रही है, जहां पर आरोपितों को ले जाया गया है।
रिपोर्ट – नरेंद्र अरजरिया टीकमगढ़