धांधली के खिलाफ एसएससी छात्रों का संसद पर मार्च, सीबीआई से जाँच की मांग, 210 छात्र गिरफ़्तार
नई दिल्ली- एसएससी परीक्षा में धांधली को लेकर आंदोलन कर रहे हजारों छात्रों ने आज संसद पर अपना मार्च निकाला, इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई मौके पर मौजूद पुलिस बल ने आंदोलनकारी छात्रों को खदेड़ने के लिये पहले हल्के बल का प्रयोग किया लेकिन छात्रों के सड़क से नही हटने और उग्र नारेबाजी के दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच कई बार झड़प होते भी देखी गई पुलिस ने करीब 210 एसएससी के छात्र छात्राओं को गिरफ़्तार कर लिया है।
जैसा कि करीब एक महिने से एसएससी छात्र परीक्षा प्रश्न पत्रों के लीक होने और परीक्षा में धांधली के खिलाफ दिल्ली मे आंदोलन कर रहे है देश के हजारों परीक्षार्थी इस आंदोलन में शिरकत कर रहे है उनकी मांग है कि इस मामले की जाँच सीबीआई करे और सरकार उन्हें लिखित में आश्वासन दें, जबकि सरकार जाँच की बात तो कर रही है परंतु उसने लिखित में किसी तरह का आश्वासन नही दिया हैं। इसी को लेकर छात्र अपनी माँग पर अड़े हुए हैं और उनका आंदोलन जारी है।