close
विदेशश्रीलंका

बिगड़े आर्थिक हालात और महंगाई से परेशान श्रीलंका की जनता सड़को पर उतरी, राष्ट्रपति भवन पर कब्जा की तोड़फोड़ राष्ट्रपति को भागना पड़ा, प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

Srilanka President House
Srilanka President House

कोलंबो/ श्रीलंका के बिगड़े आर्थिक हालातों को लेकर देश की जनता आज सड़कों पर उतर आई और गुस्साए प्रदर्शनकारी भारी भीड़ के रूप में कोलंबो स्थित राष्ट्रपति भवन में घुस गए और उन्होंने वहा बुरी तरह तोड़फोड़ की लेकिन वहां मोजूद पुलिस प्रशासन प्रदर्शनकारियों की तादाद के आगे प्रयास के बावजूद कुछ नही कर पाए। खास बात रही इस बीच राष्ट्रपति मोटवाया राजपक्षे अपने निवास से भाग खड़े हुए। वही शाम को प्रधानमंत्री विकर्मसिंहे ने भी इस्तीफा दे दिया इस बिगड़ी सियासी परिस्थितियों में अब श्रीलंका की बागडोर कोन सम्हालेगा यह बड़ा सवाल पैदा हो गया हैं।

श्रीलंका की आर्थिक स्थिति काफी खराब चल रही है वह चीन सहित कई देशों का कर्जदार हो गया है खासकर कहा जाए कि श्रीलंका बुरी तरह चीन के चंगुल में फंस गया है तो यह कहना गलत नहीं होगा इसके चलते देश में महंगाई चरम पर है तो पेट्रोल डीजल सहित रोजमर्रा की चीजे या तो मिल ही नहीं रही है और जो उपलब्ध है वह बाबा के मोल मिल रही है इससे श्रीलंका की जनता भारी परेशान है और वह इसके लिए देश की सरकार और राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को जिम्मेदार मानती हैं। जबकि भारत सहित कुछ देशों ने श्रीलंका की आर्थिक मदद के साथ पेट्रोलियम पदार्थों सहित अन्य जरूरी वस्तुएं भेजकर उसे सहायता भी मुहैया कराई है लेकिन श्रीलंका पर भारी कर्ज के बोझ और बिगड़े आर्थिक हालातों के कारण यह मदद वहा के नागरिकों के लिए ऊट के मुंह में जीरा साबित हो रही है।

कमरतोड़ महंगाई और आवश्यक वस्तुओं के गायब होने से परेशान श्रीलंका का अवाम आज कोलंबो में खुलकर सड़कों पर उतर आया और हजारों की भीड़ ने बैनर पोस्टरों के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन की और कूच किया इस दौरान प्रदर्शनकारी जोरदार तरीके से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे जब प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के करीब पहुंचे तो मोजूद पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की लेकिन आक्रोशित लोगों और उनकी तादाद के आगे पुलिस और प्रशासन बोना साबित हुआ और कुछ नही कर पाया और यह भीड़ राष्ट्रपति भवन में घुस गई और उसने वहा भारी तोड़फोड़ शुरू कर दी और राष्ट्रपति आवास को भी नहीं छोड़ा और उसमे घुसकर राष्ट्रपति को ढूंढते रहे इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के बेड रूम किचन और स्विमिंग पूल को भी नहीं छोड़ा और राष्ट्रपति भवन की छत पर चढ़कर ऊपर नारेबाजी करते रहे एक तरह से उन्होंने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया। लेकिन भारी जन सैलाब और खतरा भापते हुए इससे पहले ही राष्ट्रपति मोटवाया राजपक्षे अपने निवास से भाग खड़े हुए और गायब हो गए इन बदली परिस्थितियों में क्या राष्ट्रपति देश छोड़ सकते है यह भी कयास लगाए जा रहे हैं ।

इसके बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने केबिनेट की आपात बैठक बुलाई जिसमें विशेष परिस्थितियों के मद्दे नजर स्पीकर से संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध करने का निर्णय हुआ।

लेकिन शाम होते ही प्रधानमंत्री विक्रमासिंघे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया और स्पीकर को अंतरिम राष्ट्रपति बनाने का प्रस्ताव रखा गया। समझा जाता है राष्ट्रपति मोटवाया राजपक्षे के बाद प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को निशाना बनाया जा सकता था इसी संभावना के मद्देनजर पी एम का इस्तीफा देना माना जा रहा है।

Leave a Response

error: Content is protected !!