close
मुंबई

फ़िल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत एक हादसा, बाथटब में डूबने से हुई मौत, फ़ारेन्सिक रिपोर्ट से हुआ खुलासा

SriDevi
SriDevi
  • फ़िल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत एक हादसा,
  • बाथटब में डूबने से हुई मौत,
  • फ़ारेन्सिक रिपोर्ट से हुआ खुलासा

मुंबई / सुपर स्टार श्रीदेवी की मौत एक हादसे के दौरान पानी में डूबने से हुई है उनके डेथ सार्टीफ़िकेट से इस बात का खुलासा हुआ है। उनकी मौत के बाद दुबई से जारी इस फ़ारेन्सिक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी को कार्डियक अरेस्ट या दिल का दौरा नही पडा बल्कि वे हादसे की शिकार हुई और बाथटब के पानी में डूबकर उनकी मृत्यु हो गई। रिपोर्ट में यह भी बताया गया हैं कि उनके खून में एल्कोहल भी पाया गया ,और अस्पताल पहुंचने से पहले ही श्रीदेवी की मौत हो चुकी थी।दुबई पुलिस ने इस मामले को पब्लिक पोस्यूक्यूशन को सौप दिया है जो इस घटना की जाँच करेगा, जिसके चलते फ़िलहाल श्रीदेवी का शव भारत नही आ सका है सम्भवत: मंगलवार को उनका शव दुबई से मुंबई आ सकता है। फ़ारेन्सिक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी की मौत एक्सीडेंटल ड्राँवनिंग से हुई हैं।

दुबई के जिस होटल में यह घटना हुई उनके पति बोनी कपूर भी उस दौरान उनके साथ थे,श्रीदेवी फ़्रेश होने बाथरूम गई लेकिन जब 15- 20 मिनट बाद भी जब वे बाहर नही आई तो उनके पति बोनी कपूर ने आवाज दी और कोई जबाव नही मिलने पर वे चिन्तित हो गये और उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तुड़वाया तो श्रीदेवी पानी से भरे बाथटब में गिरी मिली और उस समय उनके शरीर में किसी तरह की हलचल नही थी बोनी कपूर उन्हें लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे लेकिन उससे पहले ही श्रीदेवी की मौत हो चुकी थी।

श्रीदेवी ने 300 फ़िल्मों में काम किया माँम उनकी अखिरी फ़िल्म थी। 4 साल की उम्र में बाल कलाकार से फ़िल्मी परदे पर आने वाली श्रीदेवी 50 साल तक छाई रही और उन्होंने सिने जगत में एक खास पहचान बनाई ।श्रीदेवी के अलावा फ़िल्म अभिनेत्री प्रिया राजवंश माईकल जेक्शन सहित देशी विदेशी कई फ़िल्मी हस्तियों की मौत बाथटब में डूबने से हो चुकी थी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!