close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

चार साल की अनन्या के जज्बे को देखकर, डॅाक्टर भी हैरान पेट से आरपार घुसा था सरिया

चार साल की अनन्या के जज्बे को देखकर, डॅाक्टर भी हैरान
पेट से आरपार घुसा था सरिया, डॅाक्टरों ने अापरेशन कर बेटी की बचाई जान

ग्वालियर- कहते है ना….. जाको राखे साईया मार सके ना कोय… ऐसा ही कुछ हुआ है, चंबल की एक मासूम बेटी के साथ। जिसके पेट में खेलते-खेलते एक लोहे का 5 एमएम का सरिया पेट में घुसकर आरपार हो गया था। जिसकी बचने की उम्मीद उसके घरवालों ने भी छोड़ दी थी। लेकिन आज वहीं बच्ची को नई जिंदगी ग्वालियर में डॉक्टरों ने दी है। अखिर कैसे हुए ये देखते है ये रिपोर्ट…।

मुरैना जिले के कैलारस के सर्वजीत का पुरा में मंगलवार शाम को छत पर खेल रही 4 साल की बच्ची सरियों पर जा गिरी…. जिससे एक सरिया बच्ची के पेट में घुस गया और आर पार हो गया। परिजन बच्ची को तुरंत कैलारस अस्पताल लाए। जहां से बच्ची को ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है। 4 साल की अनन्या के पेट से सरिया आरपार हो चुका था। परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल था। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान बच्ची करीब साढ़े 4 घंटे तक असहनीय पीड़ा से गुजरती रही। लेकिन करीब तीन फीट का सरिया आरपार हो जाने के बावजूद अनन्या के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टरों ने अनन्या के पेट में सरिया देखकर वो भी घबरा गए। लेकिन आनन-फानन में 5 डॉक्टरों के पैनल तैयार हुआ। जिसने 2 घंटे के ऑपरेशन के बाद अनन्या के पेट से सरिया निकला लिया। डॉक्टरों को डर था कि सरिए की वजह से कई उसकी किडनी ओर लीवर डेमस न हो जाएं। लेकिन कहते है न जाको राखे साईया मार सके ना कोय… अनन्या के लीवर ओर किडनी दोनों बच गए….फिलहाल जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टरों ने अनन्या का सफल ऑपरेशन कर दिया है। लेकिन उसे अपनी 24 घंटे की निगरानी में रखें हुए है। जिससे उसकी अच्छें देखभाल हो सके।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!