-
गुडडू के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज
-
आज कमलनाथ से मिले बीजेपी नेता गुडडू
भोपाल – बीजेपी नेता प्रेमचंद गुड्डू पार्टी में अपनी उपेक्षा के चलते लंबे समय से बीजेपी हाईकमान से नाराज चल रहे हैं और इस बीच उनके फिर कांग्रेस में लौटने की अटकलों का बाजार गर्म रहा है।
आज प्रेमचंद गुड्डू पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ से मिले और उनके साथ करीब आधा घंटे तक हुई चर्चा से उनके कांग्रेस में जाने की संभावनाओं को बल मिलता हैं और साफ होता है कि प्रेमचंद गुड्डू जल्द कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।
जैसा कि 30 साल तक कांग्रेस में रहने वाले गुड्डू 2018 में बीजेपी में शामिल हुए थे और बताया जाता है वे जिस नेता की बजह से बीजेपी में गये थे आज वही ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में आ गये है।
खास बात हैं प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस से विधायक भी रहे हैं जैसा कि सांवेर सीट पर विधानसभा का उपचुनाव होना हैं यहां से वर्तमान जल संशाधन मंत्री तुलसी सिलावट बीजेपी के प्रत्याशी होंगे फिलहाल यहां उनका मुकाबला करने के लिये कांग्रेस के पास सिलावट की जोड़ का कोई कद्दावर नेता नही है।
यदि प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस में लौटते है तो हो सकता हैं कांग्रेस उनको सांवेर सीट से सिलावट के खिलाफ अपना प्रत्याशी घोषित कर इस मुकाबले को दिलचप्स बनादे।