close
दिल्लीदेश

राहुल के सदन में प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाने से हुआ हंगामा, नाराज स्पीकर ने इसे लोकसभा की ग़रिमा के खिलाफ बताया

Sumitra Mahajan
Sumitra Mahajan
  • राहुल के सदन में प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाने से हुआ हंगामा,
  • नाराज स्पीकर ने इसे लोकसभा की ग़रिमा के खिलाफ बताया

नई दिल्ली / संसद के सदन में आज अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान एक ऐसी बात हुई, जिससे अचानक पूरा सदन हक्का बक्का रह गया अपना भाषण देने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक सत्ता पक्ष की और बढे और पीएम मोदी के पास पहुंचकर उन्हें खड़े होने का इशारा किया और पीएम कुछ समझते उससे पहले ही राहुल ने उन्हें गले लगा लिया, मोदी एकाएक राहुल के गले लगाने से चौक गये, और आस पास के बीजेपी सांसद हतप्रद हो अचम्भे से इस अविश्वस्नीय घटना को देखने लगे और कुछ सांसद ताली बजाने लगे, इसके बाद राहुल जब लोटने लगे तो नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपने पास बुलाया और हाथ मिलाते हुए उनकी पीठ ठपथपाई।

लेकिन जब राहुल बापस अपनी सीट पर बैठे तो उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया की और देखते हुए अपने एक अॉख मार दी, राहुल के सदन में कार्यवाही के दौरान मोदी को गले लगाने और उनके अॉख मिचकाने से हंगामा खड़ा हो गया,वही लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन राहुल के इस क्रत्य पर नाराजगी प्रकट करते हुए इसे सदन की गरिमा के खिलाफ बताया।

उधर बीजेपी ने राहुल को घेरते हुए इसे सदन का अपमान बताया बीजेपी सांसद अनंत कुमार ने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को ऐसा करना शोभा नही देता और कुछ बीजेपी सांसदो ने इसे मनोरंजन की संघ्या दी। जबकि कांग्रेस के आनंद शर्मा ने मोदी को गले लगाने पर कहा कि कांग्रेस की यह पुरानी परम्परा हैं वह विपक्षी पार्टियों का भी सम्मान करती हैं उनके नेताओ का आदर करती हैं। कांग्रेस अपमान नही सम्मान में विश्वास रखती हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!