-
कांग्रेस को बड़ा झटका,
-
सपा बसपा निर्दलीय विधायक पहुंचे बीजेपी दफ्तर,
-
केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री और अध्यक्ष से की मुलाकात
भोपाल – राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा हैं आज सपा, बसपा और निर्दलीय विधायक भारतीय जनता पार्टी के भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे जिसमें
बीएसपी विधायक रामबाई और संजीव सिंह कुशवाह, सपा विधायक राजेश शुक्ला साथ ही निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा और सुरेंद्र सिंह शेरा शामिल हैं।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा भी वहां मौजूद थे, इन सभी विधायकों ने इन सभी बीजेपी नेताओं से मुलाकात की और बीजेपी में भरोसा जताया।
ऐसा बताया जाता हैं कि 19 तारीख को होने वाले राज्यसभा चुनाव में इन सभी ने भाजपा के पक्ष में अपना मतदान करने का फैसला लिया है और केंद्रीय मंत्री द्वय ,मुख्यमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष को अपने इस फैसले से अवगत भी करा दिया हैं।
बताया जाता है यह सभी विधायक प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे।