-
दक्षिण अफ्रीका – इंडिया दूसरा टेस्ट मैच, एक दिन में गिरे 23 विकेट,
-
भारत के 9 बल्लेबाज 5 का आंकड़ा नहीं छू पाए,
-
भारत के 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट
केप टाउन/ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में खेल के पहले दिन बुधवार को रिकार्ड 23 विकेट गिरे, पहले खेलते हुए अफ्रीका भारत के खिलाफ सबसे कम 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई जवाब में भारत भी 153 रन पर सिमट गई उसके अंतिम 6 विकेट कोई रन नही जोड़ सके और इसी स्कोर पर ढह गए। वही दक्षिण अफ्रीका के 9 बल्लेबाज 5 रन का स्कोर पार नहीं कर सके। दूसरी पारी में बेस्ट इंडीज 62 रन पर 3 विकेट खो चुका है और भारत फिलहाल 36 रन की बढ़त लिए हुए हैं। अब देखना होगा खेल के दूसरे दिन पिच किस तरह का व्यवहार दिखाती हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ दूसरा टेस्ट मैच कई मायनों में खास रहा और बुद्धवार को पहले दिन के खेल में कई रिकार्ड बने, टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी बेस्ट इंडीज भारत के खिलाफ अभी तक के सबसे कम स्कोर 55 रन पर ऑल आउट हो गई उसके बल्लेबाज बेरने ने सबसे अधिक 15 रन बनाए और 12 रन के साथ बेडिनघम दूसरे नंबर पर रहे उसके बाद 5 रन रवाडा ने बनाए बाकी बल्लेबाज 5 से कम स्कोर कर पवेलियन लौट गए यानि इंडीज के 9 बल्लेबाज़ दहाई का अंक नही छू सके और 5 रन के स्कोर पर नही कर सके।
भारतीय तेज गैंदबाज मोहम्मद सिराज ने किसी अफ्रीकी बल्लेबाज को जमने ही नही दिया और 9 ओवर में 3 मेडइन रखते हुए केवल 15 रन देकर बेस्ट इंडीज के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, इसके अलावा मुकेश कुमार ने 2.2 ओवर में 2 ओवर मेड इन रखते हुए 2 बल्लेबाजों को आउट किया शेष 2 विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाएं।
लेकिन भारत की शुरूआत भी खराब रही जब स्कोर 17 रन था तो यशस्वी जायसवाल शून्य पर लौट आएं इसके बाद शुभमन गिल रोहित शर्मा का साथ देने उतरे दोनो के बीच 55 रन की पार्टनरशिप हुई जो रोहित के 39 रन पर आउट होने पर टूटी, शुभमन और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया इस बीच कोहली को दो जीवन दान भी मिले और जब भारत का स्कोर 105 रन था तो शुभमन आउट हो गए। एक समय भारत श्रेयश अय्यर के आउट होने के बाद 4 विकेट पर 153 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन कोहली (46 रन) के साथ भारत के 6 बल्लेबाज इसी 153 के स्कोर पर आउट हो गए जिसमें 8 रन केएल राहुल ने बनाए जबकि रविंद्र जड़ेजा सहित 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए इस तरह यशस्वी सहित भारत के 6 बल्लेबाज़ कोई स्कोर नही बना सके। लेकिन भारत ने पहली पारी में 98 रन की बढ़त जरूर ले ली।
अफ्रीकी टीम के तेज गैंदबाज कांगिसो रवाड़ा ने लुंगी एनगिडी और नारदे बर्गर तीनों ने भारत के तीन तीन बल्लेबाजों को आउट किया जबकि भारत का एक खिलाड़ी (मो.सिराज) रन आउट हुआ।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी की शुरूआत की एडम मार्करम और एल्गर मैदान पर उतरे लेकिन जब अफ्रीका का स्कोर 37 रन था तो एल्गर (12 रन) मुकेश कुमार का शिकार बने कोहली ने उनका कैच लिया इसके बाद आए जार्जी (1 रन) भी चलते बने उन्हें मुकेश ने विकेट के पीछे राहुल के हाथों कैच कराया और अगला विकेट स्टब्स (1 रन) का जसप्रीत बुमराह को मिला स्टब्स का कैच भी राहुल ने लिया इस तरह पहले दिन का खेल ख़त्म होने के बाद अफ्रीकी टीम का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन था। मारक्रम 36 रन और बेडनघम 7 रन पर नाबाद वापस आए।
इस टेस्ट मैच में कई रिकार्ड बने एक दिन में पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका और भारत के 20 विकेट गिरे उसके बाद अफ्रीका की दूसरी पारी में 3 विकेट गिरने के साथ एक दिन में 23 विकेट गिरे। जबकि मोहम्मद सिराज ने एक पारी में 15 रन देकर 6 विकेट लेकर इतिहास रचा और वह जसप्रीत बुमराह 7 रन देकर 5 विकेट वे. राजू 12 रन पर 6 विकेट और हरभजन सिंह 13 रन देकर 5 विकेट के बाद चौथे भारतीय गैंदबाज बन गए।
अब दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी हार का खतरा मंडराने लगा है उसने 62 रन पर 3 विकेट गंवा दिए है और भारत पर अभी भी 36 रन की बढ़त है अभी अफ्रीका के 7 बल्लेबाज आउट होना बाकी है अब खेल के दूसरे दिन केप टाउन की पिच क्या रुख दिखाती है वहीं बेस्ट इंडीज का भविष्य तय करेगा, जबकि भारत की कोशिश होगी वह बड़ी जीत हासिल कर पहली हार का बदला ले।