सोनिया ने मोदी को लिखी चिट्ठी महिला आरक्षण बिल पास कराने की मांग
नई दिल्ली – कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास कराने की मांग की है, मोदी को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि सन् 2010 में राज्यसभा से यह बिल पास हो चुका है।
आज लोकसभा में आपकी पार्टी पूर्ण बहुमत में है आपकी सरकार इस बिल को लेकर आये और कांग्रेस भी महिला आरक्षण बिल पास कराने के दौरान लोकसभा में अपना समर्थन देगी,उन्होने कहा कि इस बिल के लागू होने पर महिलाओं को सही रूप से उनका हक मिल सकेंगा।