-
कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला जल्द सोनिया करेंगी
-
कमलनाथ के इस बयान से बड़ी सियासी हलचल
ग्वालियर – ग्वालियर आये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह कहकर सियासी हलचल तेज कर दी कि कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला जल्द होगा और अध्यक्ष का चुनाव सोनिया गांधी करेंगी। जल्द नये अध्यक्ष को लिये बैठक होगी।
कमलनाथ का यह बयान ऐसे समय आया जब कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज चल रहे है, और आज तो दिल्ली में हुई कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक के बीच वे उठकर चले गये थे।
मुख्यमंत्री का कहना था कि दिल्ली में हुई बैठक में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई है, साथ ही संगठन को लेकर भी पार्टी अध्यक्ष के साथ विचार विमर्श हुआ है। जल्दी रिजल्ट देखने को मिलेंगे उन्होंने एक सबाल पर कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष सोनिया गांधी चुनेंगी, जो जल्दी तय होगा इसको लेकर शीघ्र फिर से एक बैठक होगी।
इस तरह कमलनाथ ने पार्टी संगठन में बदलाव के स्पष्ट संकेत आज दिये। वही सिंधिया की नाराजगी के बीच उंनके इस बयान के कई राजनीतिक मायने लगाये जा रहे है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अपने साथी विधायक मुन्नालाल गोयल ने बड़ी आत्मीयता प्यार और सम्मान से मुझे अपने यहां शादी समारोह में आमंत्रित किया था उनके परिवार में शादी है इसलिए हिस्सा लेने आया हूं। समय की बजह से कठिन रहा।
मुख्यमंत्री दिल्ली से लौटते हुए ग्वालियर आये, और विमान तल से सीधे ग्वालियर पहुंचे और कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के यहां आयोजित शादी समारोह में शिरकत की और कुछ समय रुके, उसके बाद ग्वालियर से विमान व्दारा जबलपुर रवाना हो गये।