close
दिल्लीदेश

सोनिया गांधी के साथ नाराज नेताओं की अहम बैठक, कहा राहुल के अध्यक्ष बनने पर आपत्ति नही

Sonia Gandhi
Sonia Gandhi
  • सोनिया गांधी के साथ नाराज नेताओं की अहम बैठक, कहा राहुल के अध्यक्ष बनने पर आपत्ति नही

नई दिल्ली – कांग्रेस में अब बदलाव की सुबुगाहट देखी जा रही हैं आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन नाराज नेताओं सहित वरिष्ठ नेताओं से अहम बैठक की जिन्होंने पिछले दिनों पूर्ण कालिक अध्यक्ष की अनुपस्थिति से नेतृत्व और संगठन के कमजोर होने पर सबाल भी उठाये थे आज हुई बैठक में विचार मंथन के साथ चर्चा ही नही हुई बल्कि पार्टी बाबत उनके सुझाव भी लिये गये।

जैसा कि पिछले दिनों कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस नेतृत्व पर सबाल उठाते हुए उसे निष्क्रिय करार दिया था साथ ही पूर्ण कालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति नही होने को मुद्दा बनाते हुए इसे कांग्रेस की कमजोरी बताया था इतना ही नही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस बाबत एक चिट्ठी भी लिखी थी। बैठक में किसान आंदोलन की रणनीति पर भी विचार विमर्श हुआ।

आज हुई बैठक में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कपिल सिब्बल,पवन बंसल .पृथ्वीराज चौहान, गुलाम नवी आजाद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मनीष तिवारी कमलनाथ हरीश रावत आनंद शर्मा शशी थुरूर प्रमुखता से मौजूद थे ।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस में आत्ममंथन के लिये चिंतन शिविर होंगे पार्टी में संगठनात्मक बदलाव होगा। जनवरी के अंत में या फरवरी की शुरूआत में नये कांग्रेस अध्यक्ष पद पर होगी नियुक्ति और अध्यक्ष पद को लेकर आम सहमति बनायेंगे। फैसलों में विरोधी खैमे को भी तवज्जों मिलेगी बैठक में इन सभी बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता पवन बंसल ने बताया कि हम सभी नेताओं ने कांग्रेस हाईकमान के सामने कई मुद्दों पर बात रखी है और मिलजुल कर पार्टी को मजबूत बनाने विचार विमर्श हुआ है उन्होंने अध्यक्ष के सबाल पर कहा कि राहुल गांधी एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हमें इस बात पर कोई आपत्ति नही हैं।

लेकिन सबाल यह है कि पार्टी का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होगा या गांधी परिवार से ही होगा। यह फिलहाल कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी में शामिल सदस्य दो महिने बाद तय करेंगे।

Leave a Response

error: Content is protected !!