आपको क्या मालूम हैं क्यों नही हो पा रही थी आपकी तत्काल टिकट
नई दिल्ली – सी बी आई ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा हैं जो एक क्लिक से एक बार में एक हजार तत्काल रेल टिकट बुक कर लेता था और आम लोग टापते रह जाते थे, पिछले एक साल से लोगों को चूना लगाने का उसका यह गोरखधंधा जोरशोर से चल रहा था। आज इस शातिर आरोपी सहित उसके एक साथी को दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया जायेगा।
लम्बे समय से लोग हैरान परेशान थे कि जब वे आँन लाइन तत्काल टिकट बुक करने का प्रयास करते हैं तो आईआरसीटीसी की बेवसाइट एकाएक स्लो हो जाती थी और जिस सूची में सैकड़ों टिकट रहते थे अचानक खत्म हो जाते थे इससे रेल्वे प्रशासन भी परेशान था ।
सीबीआई ने जिस शख्स अजय गर्ग को पकड़ा है वह सीबीआई में ही असिस्टेंड प्रोग्रामर के पद पर पदस्थ था, जिसने 2007 से 2011 तक आईआरसीटीसी में ही काम किया था जिससे वह वहां खामियाँ जानता था आरोपी अजय गर्ग 2012 में यूपीएससी करके सीबीआई में असिस्टेड प्रोग्रामर नियुक्त हुआ था । शातिर आरोपी अजय ने नियो नाम का एक अपना सोफ़्टवेयर ईजाद किया जिससे वह ऐजेन्टो के लिये एक साथ एक क्लिक से एक हजार तक तत्काल टिकटों की बुकिंग कर देता था। बताया जाता है आरोपी इसके एवज में जो राशि एजेन्ट और दलालों से बसूलते थे वह हवाला या बिटकोइन के जरिये लेते थे जिससे उसकी जानकारी नही हो पाती थी।
सीबीआई ने इस गोरखधंधे का खुलासा करते हुएं आरोपी अजय गर्ग और उसके एक साथी अनिल गुप्ता को गिरफ़्तार कर लिया है,साथ ही गर्ग के परिजनो के खिलाफ भी सीबीआई कार्यवाही कर रही हैं । कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियो को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया और साकेत कोर्ट के ट्रान्जिट रिमांड पर गुरूवार को आरोपियो को जोनपुर से दिल्ली लाया जा रहा हैं जिनकी आज साकेत कोर्ट में पेशी होगी ।