
रायपुर, भोपाल/ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बारिश के दौरान बिजली गिरने से 5 छात्रों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में इस आसमानी कहर ने तीन लोगों की जान ले ली।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 5 छात्र जिनकी उम्र 16 -17 साल थी स्कूल में परीक्षा देकर जब लौट रहे थे तभी बारिश शुरू हो गई पानी से बचने के लिए यह सभी एक खंडहर में जाकर खड़े हो गए, यह खंडहर तेंदू के पेड़ के नीचे था। बारिश के बीच पास में काम कर रहे 3 मजदूर भी वहां आ गए। इसके बाद आसमान में तेज बिजली कड़की जो सीधी इस खंडहर पर जाकर गिरी जिसकी चपेट में आने से सभी 5 छात्र और मजदूरों की दुखद मौत हो गई। खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और जांच की तो किसी में भी कोई हलचल नहीं थी और उनकी सांसे थम चुकी थी। पुलिस ने सभी शवों को पीएम के लिए अस्पताल रवाना किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 4 -4 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की हैं।
इधर मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में खेत में काम कर रहे 8 मजदूर एकाएक बारिश आने से एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे इस बीच तेज आवाज के साथ बिजली गिरी जिससे वह सभी बुरी तरह से झुलस गए इस आसमानी कहर ने 3 मजदूरों की जान ले ली जबकि 5 श्रमिक घायल हो गए जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। यह सभी आष्टा के कचनारिया गांव में सोयाबीन की कटाई करने पहुंचे थे यह घटना सोमवार को दोपहर 2.30 बजे की बताई जाती है।