close
चंडीगढ़देशपंजाब

एसकेएम खुलकर आया आंदोलन के साथ, कल ब्लैक डे, 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च, 14 मार्च को रामलीला मैदान पर किसान पंचायत

Farmers protest at shambhu border
Farmers protest at shambhu border

चड़ीगढ़ / सयुक्त किसान मोर्चा अब किसान आंदोलन के साथ खुलकर आ गया हैं आज चंडीगढ़ में हुई मोर्चे की मीटिंग में फैसला लिया गया 23 फरवरी को पूरे देश में ब्लैक डे मनाया जायेगा और 26 फरवरी को देश के किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे साथ ही 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान पर किसान महापंचायत करने की घोषणा एसकेएम ने की हैं। इससे साफ होता है कि यह आंदोलन अब लंबा चलेगा।

सयुक्त किसान मोर्चे की बैठक में तय किया गया कि फिलहाल शंभू बॉर्डर पर जो किसान संगठन आंदोलन चल रहा है उसकी सभी मांगों पर हमारी सहमति है लेकिन एसकेएम उनसे अलग होकर इन्ही मांगो पर अपने स्तर पर संघर्ष करेगा। मोर्चे से अन्य पुराने साथियों और किसान संगठनो को जोड़ने के लिए एक 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें जोगिंदर सिंह उगराहां दर्शन पाल, रविंदर सिंह पटियाला, बलवीर सिंह राजेवाल, युद्धवीर सिंह और हनन मौला को सदस्य बनाया गया हैं। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत ने कहा एसकेएम आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़ा है पुलिस की किसानों पर की जा रही बर्बर कार्यवाही पूरी तरह से गलत है हम सभी किसान नेता इसकी घोर निंदा करते है और सभी किसान नेता किसानों के साथ हैं।

सयुक्त किसान मोर्चे की बैठक में बालवीर राजेवाल ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने पंजाब में घुसकर गोलियां चलाई हमारे किसानों के ट्रेक्टर तोड़े एसकेएम की मांग है कि इसके खिलाफ हरियाणा पुलिस और गृहमंत्री के खिलाफ केस दर्ज हो और इसकी न्यायायिक जांच कराई जाएं इसके अलावा युवा किसान शुभकरण के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा सरकार दे।

एसकेएम के नेताओं ने बैठक के बाद आयोजित सयुक्त प्रेस कान्फ्रेस में बताया कि मोर्चे की बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 फरवरी को किसानों पर अत्याचार और किसानों की मौत के विरोध में ब्लैक डे के रूप में घरों पर किसान काले झंडे लगाकर आक्रोश दिवस मनायेंगे इस दौरान सभी जिलों में सरकार और मंत्रियों के पुतलों का दहन किसान संगठन करेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि 26 फरवरी को किसान देश में ट्रेक्टर मार्च निकालेंगे साथ ही बलवीर राजेवाल ने बताया कि 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान पर किसान पंचायत का आयोजन सयुक्त किसान मोर्चा करेगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!