नई दिल्ली/ 18 वी लोकसभा के लिए आज दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। इन सीटों पर प्रारंभिक गणना के मुताबिक औसत मतदान 66.12 प्रतिशत रहा। सबसे क्या मतदान 78.63 प्रतिशत त्रिपुरा में हुआ जबकि सबसे कम 54 प्रतिशत वोटिंग उत्तर प्रदेश बिहार और महाराष्ट्र में हुई। जबकि 2019 में यहां 70.05 प्रतिशत मतदान हुआ था।
सिलसिलेबार नजर डाले तो मध्यप्रदेश में 56.60% ,उत्तर प्रदेश में 54.74%, राजस्थान में 63.74%, छत्तीसगढ़ में 73.05%, बिहार में 54.91%, पश्चिम बंगाल में 72%, केरल में 65.28%, कर्नाटक में 67%, महाराष्ट्र में 54.34%, असम में 71%, त्रिपुरा में 78.63%, मणिपुर में 77.18%, और जम्मू कश्मीर में 71.63% मतदान हुआ।
वोटिंग के दौरान छुटपुट घटनाएं भी हुई टीएमसी का आरोप है कि बंगाल की दो लोकसभा सीटों बालूरघाट और रायगंज में सेंट्रल फोर्सेस ने महिलाओं को वॉट करने से रोका, वही बालूरघाट में बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुमंत मजूमदार और तृणमूल के कार्यकर्ताओ में तीखी झड़प भी हुई जिसे मोजूद सुरक्षा बलों ने काबू में किया। जबकि आउटर मणिपुर के कुछ हिस्सों में दोबारा मतदान हुआ चुनाव आयोग ने इसे सीट पर दो चरणों में मतदान कराने की घोषणा की थी।
जबकि मतदान के दौरान मणिपुर के उखरूल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ संदिग्ध लोग बूथ के अंदर दाखिल हुए और उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया। कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने आरोप लगाया कि इस तरह लोकतन्त्र को हाईजेक किया गया। इधर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की एक बूथ पर ड्यूटी के दौरान एक पुलिस कर्मी ने खुद को गोली मार ली जिसे गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है वह मध्यप्रदेश का रहने वाला हैं।