close
दिल्लीदेश

छठे चरण का मतदान 25 मई को, 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग, प्रचार थमा, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने लगाया जोर

Election On
Election On

नई दिल्ली/ लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 25 मई को होना हैं एक प्रदेश शासित सहित 8 राज्यों में कुल 58 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए कुल 889 उम्मीदवार मैदान में है। इन लोकसभा क्षेत्रों में आज शाम चुनाव का प्रचार थम गया। जबकि प्रचार के अंतिम समय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी ने एक दूसरे पर खुलकर हमला बोला।

पिछले 5 चरणों में 429 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है छठे चरण में लोकसभा की 58 सीटों पर 25 मई को मतदान होना है जिसमें दिल्ली की सभी 7 सीट हरियाणा की सभी 10 सीट उत्तर प्रदेश की 14 सीट झारखंड की 4 सीट पश्चिम बंगाल की 8 सीट ओडिशा की 6 सीट बिहार की 8 सीट और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की 1 लोकसभा सीट पर वोटिंग होना है। इसके लिए कुल 889 प्रत्याशी मैदान में है। आज शाम 5 बजे इन लोकसभा क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियों का प्रचार थम गया है।

खास बात है छठे चरण में 3 पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, जम्मू कश्मीर की महबूबा मुफ्ती और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे जगदंबिका पाल और केंद्रीय मंत्री और ओडिशा की संबलपुर से चुनाव लड़ रहे धर्मेंद्र प्रधान और कई दिग्गजों के भाग्य का भी फैसला होना है।

यदि इन 58 सीटों पर नजर डाली जाए तो 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीटें जीती थी जबकि बीएसपी को 4 बीजेडी को 4 टीएमसी को 3 जेडीयू को 3 एलजेपी को 1 समाजवादी पार्टी को 1, आजसू को 1 और नेशनल कॉन्फ्रेंस को 1 लोकसभा सीट पर सफलता मिली थी।

छठे चरण का प्रचार थमने से पहले क्या कहा नेताओं ने —

दिल्ली की एक चुनावी सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चमचों के सामने इंटरव्यू में खुलकर कहते है कि वह बॉयलोजीकल नही है जैसी कि हमारे हिंदुस्तान की जनता है और सभी जीव जंतु जो बॉयलोजीकल हैं उनको नरेंद्र मोदी जी कहते है आप सब बॉयलोजीकल हो लेकिन मैं बॉयलोजीकल नही हूं मुझे परमात्मा ने ऊपर से भेजा है और एक मिशन के लिए भेजा हैं।

जबकि प्रचार के अंतिम दिन हरियाणा में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, हमारे हरियाणा को लूटने में भी कांग्रेस ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, मैंने तो अपनी आंखों से देखा है कांग्रेस के समय क्या हाल था जो मुख्यमंत्री होता था वह अपने जिले के बाहर नहीं देखता था ऐसा कोई क्षेत्र नही जिसे लूटने का खुला खेल नही होता हो।

इधर हरियाणा में एक सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर खुलकर हमला बोला और कहा, यह चुनाव मोदी जी और उनकी किसान विरोधी सरकार के खिलाफ है आपका एक एक वोट कि आज मोदी जी को हराने के लिए जा रहा है पूरे ध्यान से वोट दीजिए, पूरे विवेक से अपना वोट दीजिएगा, जिन्होंने आपको दिल्ली के अंदर जाने से रोका उनको दिल्ली से निकाल दीजिए।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!