ग्वालियर / मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में सरेराह एक 6 साल के बच्चे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया, स्कूल बस पर छोड़ने आई मां की आंखों में अपहरणकर्ताओं ने पहले मिर्ची झोंकी उसके बाद बच्चे को उठाकर बाइक पर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
अपहरण की यह वारदात मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी के जैन मंदिर के पास घटी है। आज सुबह 8 बजे यहां रहने वाली आरती गुप्ता अपने 6 साल के बेटे शिवाय को स्कूल बस में छोड़ने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थी शिवाय लिटिल एंजिल स्कूल में यूकेजी में पड़ता है। तभी वहां दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे और एक ने एकाएक आरती गुप्ता की आंखों में मिर्ची डाल दी जबतक वह कुछ समझती बदमाश उसके बच्चे को लेकर बाइक की तरफ दौड़ा और बाइक पर बैठते ही दूसरे बदमाश ने बाइक दौड़ा दी और बच्चे को लेकर भाग गए।
अपहरण की इस घटना की खबर जब मुरार शहर में फैली स्थानीय व्यवसायियों में रोष छा गया उन्होंने इसके विरोध में बाजार बंद कर दिया और पुलिस से जल्द अपहरणकर्ताओं को पकड़कर बच्चे को छुड़ाने की मांग की है।
इधर बच्चे के मां पिता का रो रोकर बुरा हाल है इसके बाद उनके परिचित और रिश्तेदार भी भारी तादाद में उनके घर पहुंच गए है बच्चे के पिता राहुल गुप्ता शक्कर व्यवसाई है उनका कहना है उनका किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं हैं।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर मुरार थाना पुलिस और टी आई और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। एसपी धर्मवीर यादव के निर्देश पर शहर की नाकेबंदी कर दी गई है। जबकि आईजी अरविंद सक्सेना ने अपहरणकर्ताओं पर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया है।