भोपाल -मध्य प्रदेश में जारी किसान आंदोलन में हिंसा का दौर थम नहीं रहा है। बुधवार को भी कई जगह आगजनी और हिंसक घटनाये हुई। किसानों ने बरखेड़ा पंत में मंदसौर जिले के एसपी और कलेक्टर के साथ मारपीट की। दोनों अफसर फायरिंग में मारे गए लोगों के शव को लेकर जाम कर रहे किसानों को समझाने गए थे। इसी बीच कुछ किसानों ने दोनों के साथ धक्कामुक्की की। पुलिस ने मुश्किल से उन्हें भीड़ से बचाकर निकाला। गौरतलब है कि मंगलवार को हालात पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ ने फायरिंग की थी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।
इसके बाद मंदसौर और आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया। उधर, घटना के विरोध में किसान संगठनों और कांग्रेस ने बुधवार को मध्यप्रदेश बंद का एलान किया था जिसका असर प्रदेश में देखने को मिला। कॉंग्रेस नेताओ के मुताबिक गुरुवार को राहुल गांधी और कई बड़े नेता मरने वालों के परिजनों से मिलने मंदसौर पहुचेँगे। हालाँकि स्थानीय प्रशासन ने किसी भी vvip मूवमेंट पर रोक लगा दी है