close
खेलग्वालियरमध्य प्रदेश

सिंधिया गोल्ड कप हॅाकी टूर्नामेंट बुधवार से, देशभर की 16 टीमें ले रही है हिस्सा

Hockey
Hockey

सिंधिया गोल्ड कप हॅाकी टूर्नामेंट बुधवार से, देशभर की 16 टीमें ले रही है हिस्सा

ग्वालियर- ग्वालियर में 14 से 21 फरवरी तक 81 वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट आयोजित की जा रही है। इस हॉकी टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग राज्यों की 16 टीमें भाग ले रही है, तो वही दो लोकल टीमे हिस्सा ले रही है। जिसमें विजेता टीम को 3 लाख और उपविजेता टीम को 2 लाख रूपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत सन् 1923 मे हुई थी। किन्ही कारणों के चलते यह प्रतियोगिता 1947 से 1959 तक बंद रही। लेकिन सन् 1960 से ग्वालियर नगर निगम ने इस प्रतियोगिता का आयोजन का दायित्व संभाला और यह सिलसिला आज तक चला आ रहा है…। महापौर विवेक शेजवलकर ने यहां बताया कि इस 21वी सिंधिया गोल्ड कप हॅाकी प्रतियोगिता को कंपू स्थित हॅाकी अकादमी में आयोजित किया जाएगा। यहां हाल ही में नया टर्फ बिछाया गया है। महापौर का यह भी कहना है कि पिछले कुछ सालों में हॅाकी के प्रति लोगो में रूझान बढा है। यहां की महिला हॅाकी अकादमी से राष्ट्रीय स्तर पर खिलाडी निकली है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हॅाकी इंडिया का विशेष सहयोग मिल रहा है। गौरतलब है कि ग्वालियर के विख्यात खिलाडी स्वर्गीय शिवाजीराव पवार आलंपियन रह चुके है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!