ग्लासगो (स्कॉटलैंड)- स्काँटलेण्ड के ग्लासगो में वर्ड बेडमिन्टन चेम्पियनशिप के फ़ाईनल में जापान की ओकोहारा ने भारत की पी. वी. सिंधू को हराकर विश्व चेम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया, शुरूआत में सिंधू ने ओकोहारा को कड़ी टक्कर दी, लेकिन सेट के आखिरी मौके पर पाइंट उनसे खिसककर ओकोहारा के खाते में चले गये और इस तरह ओकोहारा ने 19/21 से पहला सेट अपने नाम कर लिया परंतु दूसरा सेट में सिंधू ने बापसी की और 22/20 से ओकोहारा पर बड़त बनाते हुएं सेट अपने नाम कर एक एक से बराबरी हासिल की।
तीसरे सेट मै दोनो महिला खिलाड़ियों ने पूरी ताकत खेल मै झौक दी लेकिन आखिरी समय में ओकोहारा ने तीसरा सेट 20/22 से जीतकर गेम अपने नाम कर लिया और विश्व चेम्पियन का खिताब जीत लिया,और इस तरह भारत की सिंधू को सिल्वर मैडल से संतुष्ट होना पड़ा,भारत की सिंधू भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने विश्व महिला बेडमिन्टन चेम्पियनशिप में सिल्वर मेडिल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है।