close
भोपालमध्य प्रदेश

सिमी आतंकियों के मारे जाने पर सरकार ने ली राहत की सांस

आतंकियों के मारे जाने पर सरकार ने ली राहत की सांस|
भोपाल सेंट्रल जेल के आठ खतरनाक आतंकी हेड कांस्टेबल रमाशंकर की हत्या कर भाग निकले। गनिमत यह रही की पुलिस और एसटीएफ ने इन आतंकियों को जेल से 12 कि.मी दूर गुनगा थाना क्षेत्र के ईटखेडी इलाके में मार गिराया। देश दिरोह के आरोप में जेल में बंद मोहम्मद खालिद, मुजीब, अकील, मोहम्मल अमजद, मोहम्मद सलीख, जाकिर हुसैन, महबूब गुडडु और अबदुल मजीद दिपावली की रात 3 बजे भाग निकले थे।

s1

कई आतंकी वारदातों में शामिल रहे इन आतंकियों के फरार हो जाने पर हडकंप मच गया। मुख्य मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आतंकियों को पकडने के लिए बैठक की जिसके बाद आतंकियों को गांव वालों की सूचना पर ईटखेडी इलाके में घेर लिया गया और जवाबी कार्रवाई में आठों आतंकी मारे गए। इस मामले में सीएम शिवराज सिंह ने पूर्व डीजीपी नंदन दुबे को जांच का जिम्मा सौंपा है। फिलहाल जैल के बडे अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह जेल आईएसओ मान्यता प्राप्त है |

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!