बैंगलुरू / सिद्धारमैया ने आज कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली साथ ही 8 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर कई विपक्षी पार्टियों के नेता भी समारोह में शामिल हुए। इसके उपरांत केबिनेट की पहली बैठक में कांग्रेस सरकार ने जनता को वायदे के रूप में दी 5 गारंटियों के प्रस्ताव को भी मंजूर कर दिया।
बैंगलुरू के कांटेरवा स्टेडियम में कांग्रेस की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित जेडीयू नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनसीपी प्रमुख शरद पवार वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, डी राजा नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती तामिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सुरेन,आरजेडी नेता एवं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एमएनएम नेता कमल हासन प्रमुख रूप से मोजूद थे इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी समारोह में शामिल हुए।
राज्यपाल श्री गहलोत ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के 8 विधायकों को भी शपथ दिलाई जिसमें जी परमेश्वर, केएच मुनिअप्पा, केजे जॉर्ज एमबी पाटिल, सतीश जरकीवेली, रामलिंगा रेड्डी, प्रियांक खड़गे बीजे जमीर अहमद खान शामिल है खास बात है इसमें लिंगायत दलित पिछड़े जनजाति और अल्पसंख्यक जाति वर्ग का विशेष ध्यान दिया गया लेकिन फिलहाल किसी महिला को मंत्री नही बनाया गया है बताया जाता है आज बने यह सभी मंत्री अध्यक्ष खड़गे और हाईकमान से सीधे जुड़े है जानकारी मिली है कि कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल में 34 सदस्य होंगे,और हों सकता है अन्य मंत्रियों के चयन के लिए सिद्धार मैया और डीके शिवकुमार जल्द दिल्ली जा सकते है और संभवत: अगले विस्तार में महिला को मंत्री भी बनाया जा सकता है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह जीत गरीब पिछड़े और दलित वर्ग की है बीजेपी के पास धन है जबकि हमारे पास सच्चाई है उन्होंने कहा कर्नाटक की जनता ने नफरत और भ्रष्टाचार को हराया है और उन्होंने कर्नाटक में मोहब्बत की दुकान को खोला है और यह सरकार जनता की सरकार है राहुल गांधी ने 5 गारंटियो का हवाला देते हुए कहा कि हम जो कहते है वह करके दिखाते है कांग्रेस सरकार कर्नाटक की जनता के साथ किए सभी वायदे पूरे करेगी और आज ही पहली बैठक में इन 5 गारंटियो पर अपनी मुहर लगाएगी।
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बुलावे के बावजूद टीएमसी बीएसपी और समाजवादी पार्टी से कोई शामिल नहीं हुआ जबकि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी नही आई जबकि 9 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हुए जबकि आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ओडिसा के मुख्यमंत्री एवं बीजेडी नेता नवीन पटनायक, बीआरएस नेता एवं तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वायएस जगमोहन रेड्डी और केरल के सीएम और वायएसआर कांग्रेस के नेता पी विजयन को कांग्रेस ने न्योता ही नही दिया था।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद सिद्धारमैया सरकार की केबिनेट की पहली बैठक हुई और उसमें जनता को दी इन 5 गारंटियों के प्रस्ताव को केबिनेट ने मंजूर किया , खास बात रही डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधानसभा में प्रवेश से पूर्व प्रवेश व्दार पर पहले मत्था टेका। बाद में आयोजित प्रेस कान्फ्रेस में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि हमने यह इन 5 वायदों को स्वीकृत कर दिया है केबिनेट की अगली बैठक में इन्हें लागू कर दिया जायेगा। इन 5 गारंटियों में
1. गृह ज्योति योजना – प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री,
2. गृह लक्ष्मी योजना – प्रत्येक परिवार की मुखिया महिला को 2 हजार रूपए प्रतिमाह,
3. युवा निधि योजना – प्रत्येक ग्रेजुएट को हर महीने 3 हजार रूपए और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपए देने का प्रावधान,
4. अन्न भाग्य योजना – प्रत्येक बीपीएल परिवार को हर माह 10 किलो चांवल फ्री,
5 वी गारंटी शक्ति योजना – सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सहूलियत शामिल है।