उज्जैन / मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील में शनिवार की देर रात नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को तलवार काटकर निर्ममता से हत्या कर दी। उन्हें मारने के बाद युवक ने खुद को भी तलवार मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई। जबकि हमले के दौरान उसके दो बच्चे जान बचाकर भाग निकले बताया जाता है आरोपी युवक कुत्ते को तलवार से मारने जा रहा था। पत्नी और बच्चो के रोकने पर उसने उल्टा उनापर ही हमला कर दिया।
पूरा मामला उज्जैन की बड़नगर तहसील के ग्राम बालोदा आरसी का है। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में युवक दिलीप पुत्र भेरुलाल एक कुत्ते को तलवार से मार रहा था, तभी पत्नी गंगाबाई उसे ऐसा करने से रोकने और कुत्ते को बचाने जा पहुंची तो उसने पलटकर पत्नी पर ही तलवार से हमला कर दिया। यह देखकर अपनी मां को बचाने दो बच्चे नेहा व योगेश पहुंचे तो दिलीप ने उन पर भी तलवार से हमला कर उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया। यह देखकर दो बच्चे अवेंद्र और बुलबुल दहशत में आ गए और किसी तरह दीवार फांदकर अपनी जान बचाकर भागे जिनका उपचार बड़नगर के शासकीय अस्पताल में चल रहा है।
जान बचाकर भागे बच्चों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर मकान के अंदर दाख़िल हुई, अंदर पति, पत्नी और उनके दोनों बच्चों के शव पड़े थे। हर तरफ खून फैला हुआ था। पुलिस के बुलावे पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की ।
बताया जाता है आरोपी पेशे से किसान था लेकिन शराब का आदी था अस्पताल में भर्ती दिलीप के बेटे तपेंद्र ने बताया कि पिता शराब पीते थे और सट्टा भी खेलते थे। बेटी बुलबुल ने बताया कि पिता शराब के नशे में थे और हमें मारने के लिए तलवार लेकर दौड़े। फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।