भोपाल / विंध्य के दिग्गज कांग्रेस नेता एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व श्रीनिवास तिवारी के पोते एवं सांसद सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी और बुंदेलखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता फुंदनलाल चौधरी आज बीजेपी में शामिल हो गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर आज एक सादा कार्यक्रम में सिद्धार्थ तिवारी और फुंदनलाल चौधरी भाजपा में शामिल हुए इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि सिद्धार्थ तिवारी की पुरानी राजनीतिक विरासत है उनके बीजेपी में शामिल होने से रीवा सहित विंध्य क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी साथ ही बुंदेलखंड में चौधरी के प्रभाव का फायदा होगा। जबकि बीजेपी में शामिल तिवारी ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी में आए हैं। वही उन्होंने कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप भी लगाया।