close
मध्य प्रदेशसागर

सागर में भाजपा को झटका, पूर्व सांसद के बेटे बीजेपी नेता सुधीर यादव ने पार्टी से दिया इस्तीफा, मुकेश धाना के बगावती तैवर

Sudhir Yadav Politician
Sudhir Yadav Politician

सागर / सागर के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे और बीजेपी नेता सुधीर यादव ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर भी भेजा है। सुधीर यादव ने बंडा विधानसभा सीट से टिकट की मांग की थी लेकिन बीजेपी ने बंडा से वीरेंद्र सिंह लोधी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है जिससे खफा होकर सुधीर यादव ने पार्टी छोड़ दी।

खास बात है बीजेपी को छोड़ने वाले सुधीर यादव के पिता सागर के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे है पूर्व सांसद ने 11 अक्टूबर को एक बयान में कहा था कि भाजपा में अब पहले जैसी बात नही रही आज पार्टी नेतृत्व अंधा बहरा और तानाशाह हो गया है इसलिए मैं अब पार्टी का कोई काम नहीं करूंगा वैसे भी मेरी उम्र हो गई अब दिक्कतें भी आती है। लेकिन सूत्र बताते है कि सुधीर यादव और उनके पिता लक्ष्मीनारायण यादव 4 ..5 दिन पहले भोपाल गए थे और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात भी की थी वहां से वापस आने के बाद आज सुधीर यादव ने भाजपा से अपना इस्तीफा दिया जिससे कयासों का दौर जारी है।

खास बात है कि सुधीर यादव ने जहां पार्टी छोड़ दी वहीं सागर के बीजेपी के एक और नेता मुकेश धाना ने भी बगावती तैवर अपनाए हुए है भाजपा ने सागर विधानसभा से मोजूद विधायक शैलेंद्र जैन को फिर से प्रत्याशी बनाया है लेकिन धाना ने भी इसी सीट से पार्टी से टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया जिससे खफा होकर मुकेश धाना ने पार्टी से बगावत करते हुए सागर विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है जहां तक मुकेश धाना की राजनीति का सवाल है यह उमा भारती के करीबी माने जाते है और जब उमा भारती ने अपनी भारतीय जनशक्ति पार्टी बनाई थी तो इन्हें सागर से उम्मीदवार भी बनाया था लेकिन यह पराजित हो गए थे और जब उमा भारती भाजपा में शामिल हुई तो यह भी फिर पार्टी में आ गए । लेकिन अभी यह साफ नहीं हुआ है कि धाना निर्दलीय चुनाव लडेंगे या अन्य किसी दल के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। जबकि उनके आप पार्टी में जाने की अटकलें जरूर लग रही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!