close
जयपुरदेशराजस्थान

राजस्थान में बीजेपी को झटका, भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल हारे, कांग्रेस की जीत

BJP and Congress Flag
BJP and Congress Flag

जयपुर/ राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है करणपुर सीट के लिए हुए विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पाल की हार हो गई है उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार रूपेंद्र सिंह ने करीब 12 हजार मतों से शिकस्त दी है खास बात है बीजेपी ने करणपुर सीट से घोषित प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पाल टीटी की निश्चित जीत समझकर उन्हें भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल में मंत्री भी बना दिया था।

राजस्थान में कुल 200 सीटों में से 199 पर चुनाव हुए थे एक सीट करणपुर में एक प्रत्याशी की चुनाव के दौरान मौत हो जाने से यह सीट होल्ड कर दी गई थी। लेकिन है गत दिनों हुई वोटिंग के बाद आज इस सीट पर मतगणना हुई, जिसके नतीजे कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंदर पाल के पक्ष में रहे और उन्होंने करीब 12 हजार मतों से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पाल उर्फ टीटी को हरा दिया। समझा जाता है कांग्रेस प्रत्याशी गुन्नर सिंह की मौत हो गई थी जिसकी सहानुभूति का लाभ भी उनके बेटे रूपेंद्र सिंह को मिला होगा।

लेकिन भाजपा के लिए यह एक बड़ा झटका है क्योंकि पार्टी ने सुरेंद्र पाल को बिना विधायक बने भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्री पद की शपथ दिला दी थी पार्टी को लगता था कि उन्हें पहले ही प्रत्याशी तो बना ही दिया है और वह बीजेपी की सरकार बनने से उपचुनाव में आराम से जीत भी हासिल कर लेंगे लेकिन उनके पराजित होने से पैच फंस गया हैं। जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सुरेंद्र पाल के लिए क्षेत्र में कई जन सभाएं भी की थी।

लेकिन भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद बीजेपी कांग्रेस के निशाने पर हैं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान की जनता ने बीजेपी के अभिमान को करारा जवाब दिया है बिना विधायक बने मंत्री बनाने से बीजेपी ने संविधान की धज्जियां उड़ाई थी उसके प्रतिफल में प्रदेश की जनता ने उसे सबक सिखाया हैं।

लेकिन कांग्रेस की इस जीत से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा हां कांग्रेस की सीट 69 से बढ़कर अब 70 जरूर हो गई है लेकिन सरकार में रहते यह उपचुनाव हार जाने से बीजेपी की किरकिरी जरूर हुई है। लेकिन प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि पार्टी इस हार की समीक्षा करेंगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!