close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

शिवराज का विपक्षी एकता पर तंज, मोदी की विकास की बाढ़ के पानी से बचने मेढ़क सांप बंदर एक पेड़ पर चढ़े..कमलनाथ का पलटवार

Shivraj and Kamalnath
Shivraj and Kamalnath

ग्वालियर / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा जब बाढ़ आती है तो अपनी जान बचाने के लिए मेढ़क सांप और बंदर सभी पेड़ पर चढ़ जाते है उसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और विकास की बाढ़ के पानी से बचने के लिए यह सब पेड़ पर चढ़ रहे है। कितनी भी एकता करले कुछ नही होने वाला।

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर पहुंचे थे जहां उन्होंने एक हजार बिस्तर के अस्पताल का उदघाटन करने के साथ कई विकास कार्यों की सौगात शहर को दी इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

सीएम ने कमलनाथ पर कसा तंज…

मैं कमलनाथ को केवल इतना कहना चाहता हूं, आजकल बौखलाहट में वो कर्मचारियों को गाली दे रहे हैं। तो कभी अधिकारियों को कोस रहे हैं। कई बार वह कहते हैं कि मेरी चक्की बड़ा बारीक पीसती है उनकी चक्की ऐसी चली कि कि उन्होंने अपनी ही सरकार को पीस दिया, कभी वो दिग्विजय सिंह को पीसते हैं, तो कभी अरुण यादव को पीसते हैं, कभी अजय सिंह को पीसते हैं और 15 महीना में प्रदेश की जनता को पीस डाला, आखिर में सिंधिया को फैसला करते हुए कमलनाथ सरकार को ही छोड़ना पड़ा। सिंधिया जी ने जब देखा कि विकास तार-तार है वह प्रदेश लूट रहा है तो फैसला करना पड़ा अब वह किसी को बुला ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

सीएम ने मोदी के खिलाफ विपक्ष की एकता पर कसा तंज…

विपक्ष की एकता का मुझे एक निष्कर्ष लगता है मैंने तो सुना कि लालू यादव राहुल गांधी से कह रहे हैं कि तुम्हारी मम्मी (सोनिया गांधी) बहुत शिकायत करती है, कि तुम शादी नहीं कर रहे हो, शादी कर लो दूल्हा बन जाओ बारात में हम आएंगे। बाकी वो दूल्हा कौन है, बारात कहां है इसका ठिकाना नही है।

मुख्यमंत्री यही नहीं रुके उन्होंने कहा जब भारी बाढ़ आती है, तो अपनी जान बचाने के लिए कई जीव जंतु एक पेड़ पर चढ़ जाते हैं, एक ही पेड़ पर आप देखेंगे कि मेंढक भी है, सांप भी है बंदर भी है, क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है। मोदी जी के समर्थन और लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि ये सब एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है अब काठ की हांडी बार-बार थोड़ी चढ़ती है। कितनी बार भी एकता कर ले कुछ भी होने वाला नहीं।

कमलनाथ का पलटवार …

इधर एक ट्वीट के जरिए पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा शिवराज जी आप आपने एक बार फिर शब्दों की मर्यादा को तार तार कर दिया है। आपने विपक्ष को सांप मेढ़क और बंदर कहा ,पिछले कई दिनों से आप स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे है आपकी यह भाषा और यही भावना जनता ने आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है आप हमें सांप कहोगे तो जनता हमें शिवाजी का कंठहार समझेगी यही बंदर कहोगे तो भगवान राम की बानर सेना समझेगी, जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी। आप गाली गलोच करते रहिए लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करते है आपको सद्बुद्धि दे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी को बहुत लोगो ने शादी करने की राय दी, लेकिन यह निजी मामला होता है इसमें किसी की राय काम नही करती।

Tags : Politics
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!