-
शिवराज कैविनेट के एक और मंत्री कोरोना की गिरफ्त में
-
अब स्वास्थ्य मंत्री चौधरी हुए कोरोना पॉजिटिव
भोपाल – मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है खुद उन्होंने ट्वीट कर इसकीं जानकारी दी, उन्होंने कहा कि उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं और वे इलाज करा रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने उनके संपर्क में आये सभी लोगों से एहितियात बरतने के साथ कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया हैं।
श्री चौधरी शिवराज केबीनेट के सातवें मंत्री है जो कोरोना संक्रमित हुए हैं। खास बात यह भी है जिस मंत्री पर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सम्हालने की जिम्मेदारी है आज वह खुद ही अस्वस्थ्य हो गये हैं।
जैसा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से पहले मंत्री अरविंद भदौरिया तुलसी सिलावट रामखिलावन पटेल विश्वास सारंग मोहन यादव और हाल में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद भी कोविड -19 की गिरफ्त में आ चुके हैं।