छिंदवाड़ा / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका और लाड़ली बहनों का धन्यवाद देते हुए सभी सातों विधानसभा में बीजेपी को जिताकर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जिताने का संकल्प दिलाया।
मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा पहुंचे और वहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा मैं अपनी बहनों को धन्यवाद देने आया हूं आपने प्रदेश और बीजेपी के हित में जो काम किया वह अभूतपूर्व है मैं साफ तौर पर आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी आमदनी एक लाख कैसे होगी इसके लिए भरपूर प्रयास करूंगा और जब तक ऐसा नहीं होगा चैन से नहीं बैठूंगा मेरी बहनें किसी के सामने हाथ फैलाएं यह में नही देख सकता। प्रदेश की सभी बहनें अपने पैरों पर खड़ी होंगी।
मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मामा घूमता रहा और दादा यहीं फंसकर रह गए आपने उन्हें यही बांध दिया इसलिए मध्यप्रदेश में भाजपा की एकतरफा जीत हुई।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा हमें आज एक और संकल्प लेना है कि छिंदवाड़ा की सातों की सातों विधानसभा सीटें बीजेपी को जिताकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है उन्होंने कहा छिंदवाड़ा की एक मात्र लोकसभा सीट हमें लोकसभा चुनाव में जिताकर मोदी जी को भेंट करना है।उन्होंने कहा जिससे प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होगी तो भरपूर विकास होगा मेरी आप सभी से प्रार्थना है कि आज संकल्प ले कि नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीटें बीजेपी को जिताकर लोकसभा चुनाव में इतिहास बनाएंगे जिससे हम मध्यप्रदेश की 29 की 29 सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।