-
मध्यप्रदेश में शिव का राज बरकरार, बीजेपी ने 16 सीटें जीती 3 पर आगे,
-
कांग्रेस 7 सीट जीती 2 पर आगे, दो मंत्री हारे एक पीछे
भोपाल/ ग्वालियर – मध्यप्रदेश के उपचुनावों के पूरे रिजल्ट तो नही आये हैं लेकिन अभी तक जो तस्वीर सामने आ रही हैं उससे तस्वीर बहुत कुछ स्पष्ट हो गई है बीजेपी 16 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 3 पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ दो सीट पर आगे चल रही हैं। ख़ास बात है कि बीजेपी सरकार के दो मंत्री हार चुके है जबकि एक मंत्री हार के कगार पर है।
बीजेपी के जिन प्रत्याशियों ने जीत हासिल की उनमें मांधाता सीट से नारायण पटेल सुहासरा से हरजीत सिंह डंग, बदनावर से राजवर्धन दत्तीगांव, भांडेर से रक्षा सिरोनिया बमोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया, अशोकनगर से जसपाल सिंह जज्जी, साँची से प्रभुराम चौधरी, अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, मुंगावली से ब्रजेन्द्र सिंह यादव ,नेपानगर से सुमित्रा कासडेकर, हाट पिपल्या से मंनोज चौधरी, पोहरी से सुरेश राठखेड़ा, ग्वालियर से प्रधुम्न सिंह तोमर, अम्बाह कमलेश जाटव, सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, मुंगावली से ब्रजेन्द्र राजपूत, प्रमुख रूप से शामिल हैं।
वहीं कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों में ब्यावरा सीट से रामचंद्र सिंह दांगी, करैरा से प्रागीलाल जाटव मुरैना सीट से राकेश मावई, दिमनी से रविंन्द्र सिंह तोमर, आगर मालवा से विपिन वानखेड़े और गोहद से मेवाराम जाटव ने कांग्रेस टिकट पर जीत हासिल की है।
खास बात है कि शिवराज सरकार के दो मंत्री सुमावली से ऐन्दल सिंह कंषाना और गिर्राज डंडोतिया दिमनी विधानसभा से चुनाव हार गये है जबकि डबरा विधानसभा सीट से मंत्री इमरती देवी कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे से करीब 4 हजार 8 सौ मतों से पीछे चल रही हैं अभी करीब 6 राउंड के मतों की गिनती बकाया बताई जाती हैं।